राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चूरू: रतनगढ़ में नगर पालिका चुनाव को लेकर बिछी चौसर - नगर पालिका चुनाव को लेकर बिछी चौसर

चूरू के रतनगढ़ में नगर पालिका चुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई है. यहां पर चुनाव प्रचार को लेकर सभी राजनीतिक दलों ने चुनाव-प्रचार में जुटे हुए हैं. वहीं नेता एक के बाद एक कार्यालयों के उद्घाटन करने और वार्ड के लोगों को सम्बोधित कर भाजपा के पक्ष में मतदान की अपील कर रहे हैं.

राजस्थान समाचार, rajasthan news, चूरू समाचार, Churu news
रतनगढ़ में नगर पालिका चुनाव को लेकर बिछी चौसर

By

Published : Jan 23, 2021, 9:03 AM IST

रतनगढ़ (चूरू).नगर पालिका चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक दलों के प्रत्याशियों ने अपनी कमर कस ली है. वे अपने प्रतिद्वंद्वी को पराजित कर विजय हासिल करने की होड़ में लगे हुए हैं. वहीं पार्टी के शीर्ष नेता भी अपनी पार्टी के पक्ष में मतदान की अपील करते हुए नजर आ रहे हैं.

चुनावी चौसर बिछने के साथ ही राजनेता दांव पेंच लगाने लगे हैं. वहीं बीजेपी की ओर से विधायक अभिनेश महर्षि अपने समर्थकों के साथ ही शहर के सभी 45 वार्डों में चुनाव कार्यालयों में एक के बाद एक उद्घाटन करने और वार्ड के लोगों को सम्बोधित कर भाजपा के पक्ष में मतदान की अपील कर रहे हैं.

पढ़ें:Special: गुलाबी नगरी की जमीं से तारों के शहर तक...स्काई नाइट टूरिज्म के रोमांचक अनुभव का आगाज

वहीं कांग्रेस पार्टी की ओर से निवर्तमान जिलाध्यक्ष और विधानसभा प्रत्याशी रहे भंवरलाल पुजारी के नेतृत्व में कांग्रेस के पदाधिकारियों ने अपने प्रत्याशियों को जिताने के लिए जान झोंक रखी है. वहीं पुजारी के साथ उनकी टीम में रफीक मंडेलिया और हाजी मकबूल मंडेलिया भी कांग्रेस के पक्ष में मतदान की अपील कर रहे हैं.

बता दें कि इस बार चुनाव में अधिकांश वार्डों में निर्दलीय प्रत्याशी हावी होने से त्रिकोणीय संघर्ष भी दिखाई दे रहा है. शुक्रवार को क्षेत्रीय विधायक अभिनेष महर्षि नें वार्ड नंबर 17, 18, 19, 20, 23, 24, 27, 28, 30, 33, 34, 35 और 36 सहित कई अन्य वार्डों में जन सम्पर्क कर बीजेपी कार्यालयों का उद्घाटन किया और बीजेपी प्रत्याशियों के समर्थन में मत और समर्थन देने की अपील की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details