सुजानगढ़ (चूरू). कोरोना संदिग्ध के आने की अफवाह पर शनिवार को शहर में हडकंप मच गया. चिकित्सा विभाग, पुलिस और केंद्रीय हेल्पलाइन नंबर से मिली सूचना के आधार पर होली धोरा पहुंचकर उत्तरप्रदेश से आए युवक का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया.
कोरोना संदिग्ध के सुजानगढ़ आने पर मचा हड़कंप डॉ. दिलीप सोनी ने बताया कि स्वास्थ्य परीक्षण के बाद इस युवक में किसी प्रकार का कोरोना का कोई लक्षण नही मिला है, फिर भी इसे आइसोलेशन वार्ड में रखा जाएगा. गौरतलब है कि लखनऊ निवासी युवक के अपने घर से निकलने के पश्चात उसकी बहन ने केंद्र सरकार के टोल फ्री नम्बर पर कोरोना से पीड़ित होने के कारण घर नहीं पहुंचने की जानकारी दी थी.
जिसकी लोकेशन सुजानगढ़ में आई थी. जिसके बाद उसे पुलिस और चिकित्सा विभाग के अधिकारियों ने होली धोरा में मिली लोकेशन के आधार पर उसकी जांच की. वहीं डॉ. सोनी ने बताया कि युवक स्वस्थ है. उन्होंने बताया कि युवक परिवार में आपसी मनमुटाव के कारण अपने फेसबुक दोस्त से मिलने आ गया था.
पढ़ें- भरतपुर में कोरोना संदिग्ध के मिलने से मचा हड़कंप, देर रात जांच के बाद विदेशी महिला को छोड़ा
डॉ.सोनी ने लोगों से अनावश्यक घर से बाहर नहीं निकलने की अपील की है. इस दौरान सीआई मनोज कुमार, सब इंस्पेक्टर हंसराज और चिकित्सा विभाग की टीम मौके पर पहुंची. नगर परिषद की टीम ने भी होली धोरा में सैनेटाइजर का छिड़काव किया. इस अवसर पर पार्षद इकबाल खान, अजीज खान धोलिया, मजीद खान धोलिया सहित अनेक मौहल्ले वसी मौजूद थे.