चूरू.जिले में इन दिनों मौसम का मिजाज अजीबो -गरीब देखने को मिल रहा है. दिन भर गर्मी और उमस का आलम रहता है, तो वहीं ढलते दिन के साथ रात में सर्दी की दस्तक का एहसास होने लगा है. मौसम केंद्र प्रभारी रविंद्र सिहाग ने बताया कि जिले के अंचल में गुरुवार को 31.3 डिग्री अधिकतम तापमान दर्ज हुआ था.
चूरू में बदल रहा मौसम का मिजाज...दिन में तपन तो रात में सर्दी का अहसास - weather change in Churu
चूरू में मौसम का मिजाज बदला हुआ नजर आ रहा है. जिले में इन दिनों दिन में गर्मी का आलम रहता है, तो वहीं रात में सर्दी की दस्तक का एहसास हो रहा है.
चूरू में मौसम बदला ,Churu weather news
पढ़ेंःसचिवालय में कर्मचारी और अधिकारियों ने किया श्रमदान, झाड़ू लगाकर परिसर में की सफाई
जबकि पिछले वर्ष अक्टूबर के पहले सप्ताह में यह तापमान 40.0 से 41.0 डिग्री रहा था. इसी के साथ पूरे सप्ताह में 5 से 10 डिग्री सेंटीग्रेड तापमान का अंतर इस सप्ताह में दर्ज किया गया है.वहीं चूरू में शनिवार को मैक्सिमम तापमान 34.9 डिग्री और मिनिमम 19.8 डिग्री तापमान दर्ज किया गया है. दिन और रात के इस अंतर से दिन में गर्मी और रात में सर्दी का एहसास होने लगा है.