चूरू.जिले में आसमान से बरसती आफत के बीच गुरुवार शाम राहत की बूंदे बरसी. यहां की तपती धरती पर बारिश के बाद अंचल का मौसम खुशनुमा हो गया. वहीं उमस और गर्मी से बेहाल आमजन ने भी राहत की सांस ली.
पिछले दो तीन दिनों से अंचल में दिन तो दिन रात में भी गर्मी ने नींद उड़ा रखी थी. कूलर और पंखे भी यहां बढ़ते तापमान के चलते बेअसर हो रहे थे. पिछले दो दिनों से उमस ने आमजन को परेशान कर रखा था. पश्चिमी विक्षोभ के चलते हुई बारिश के बाद लोगों को गर्मी से राहत मिली है.
पढ़ें-राज्यसभा चुनावों को लेकर बढ़ गई गहलोत की धड़कन, अब अपने ही विधायकों की कर रहे बाड़ेबंदी
वहीं अंचल में इस बार की सीजन में मौसम का मिजाज बदला-बदला सा रहा है. जहां जून महीने में आसमान से अंगारे बरसे, वहीं उसी जून महीने में यहां इस बार राहत भी बरसी. यहां अक्सर जून महीने के अंत में मानसून की बारिश का इंतजार रहता है, तो इस बार बिना मानसून ही चूरू में कई बार बारिश दर्ज की जा चुकी है. गुरुवार को यहां का अधिकतम तापमान 43.1 डिग्री दर्ज किया गया. वहीं न्यनतम तापमान यहां 29.0 डिग्री दर्ज किया.