राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चूरू में बदला मौसम का मिजाज, आसमान से बरसी राहत की बूंदे - churu news

अंचल में सूर्य की तपिश के कहर के बीच गुरुवार को जहां बदले मौसम के मिजाज ने आमजन को गर्मी और उमस से राहत दी, तो वहीं बारिश के बाद शहरवासियों ने भी सुकून महसूस किया. चूरू तापमान में लगातार बढ़ोतरी दर्ज की जा रही थी. ऐसे में गुरुवार को यहां का अधिकतम तापमान 43.1 डिग्री दर्ज किया गया. वहीं न्यूनतम तापमान यहां 29.0 डिग्री दर्ज किया.

चूरू में हुई बारिश, Change of weather in Churu
चूरू में हुई बारिश

By

Published : Jun 11, 2020, 10:27 PM IST

चूरू.जिले में आसमान से बरसती आफत के बीच गुरुवार शाम राहत की बूंदे बरसी. यहां की तपती धरती पर बारिश के बाद अंचल का मौसम खुशनुमा हो गया. वहीं उमस और गर्मी से बेहाल आमजन ने भी राहत की सांस ली.

पिछले दो तीन दिनों से अंचल में दिन तो दिन रात में भी गर्मी ने नींद उड़ा रखी थी. कूलर और पंखे भी यहां बढ़ते तापमान के चलते बेअसर हो रहे थे. पिछले दो दिनों से उमस ने आमजन को परेशान कर रखा था. पश्चिमी विक्षोभ के चलते हुई बारिश के बाद लोगों को गर्मी से राहत मिली है.

पढ़ें-राज्यसभा चुनावों को लेकर बढ़ गई गहलोत की धड़कन, अब अपने ही विधायकों की कर रहे बाड़ेबंदी

वहीं अंचल में इस बार की सीजन में मौसम का मिजाज बदला-बदला सा रहा है. जहां जून महीने में आसमान से अंगारे बरसे, वहीं उसी जून महीने में यहां इस बार राहत भी बरसी. यहां अक्सर जून महीने के अंत में मानसून की बारिश का इंतजार रहता है, तो इस बार बिना मानसून ही चूरू में कई बार बारिश दर्ज की जा चुकी है. गुरुवार को यहां का अधिकतम तापमान 43.1 डिग्री दर्ज किया गया. वहीं न्यनतम तापमान यहां 29.0 डिग्री दर्ज किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details