राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सभापति पायल सैनी ने लगाया राशन सामग्री वितरण में भेदभाव का आरोप - churu news

चूरू में कोरोना संक्रमण काल में भी राजनीति का वायरस हावी है. चूरू नगर परिषद सभापति पायल सैनी ने चूरू जिला मुख्यालय पर विधायक कोटे से बांटी जा रही राशन सामग्री में भेदभाव का आरोप लगाया है.

चूरू न्यूज, churu news
विधायक कोटे से बांटी जा रही राशन सामग्री में भेदभाव का आरोप

By

Published : Apr 28, 2020, 1:00 AM IST

Updated : May 25, 2020, 5:29 PM IST

चूरू. कोरोना संक्रमण काल में भी राजनीति का वायरस अब हावी होता जा रहा है. कोरोना के इस संकट काल में भी आरोप और प्रत्यारोप का दौर चल रहा है. कहा जाता है कि गरीब की ना कोई जाति होती है और ना ही उसका कोई धर्म होता है. पेट की आग के आगे जाती धर्म और पार्टियां ये सब फिके पड़ जाते हैं.

लेकिन, लॉकडाउन के दौरान भी जरूरतमंद लोगों की भी अब शायद पार्टियां देखी जा रही है की कौनसा जरूरतमंद किस पार्टी का है. नगर परिषद सभापति ने शहर में विधायक कोटे से बांटी जा रही राशन सामग्री में भेदभाव का आरोप लगाया है.

पढ़ेंःभाजपा ने कांग्रेस कार्यकर्ता के घर सरकारी राशन किट की जमाखोरी का लगाया आरोप

सभापति पायल सैनी ने कहा की पिछले तीन दिनों से मुझे पार्षदों के द्वारा शिकायत मिल रही है कि विधायक कोटे से जो राशन सामग्री बांटी जा रही है, वह भेदभाव कर बांटी जा रही है.

विधायक कोटे की राशन सामग्री को पार्टी के कार्यकर्ता या प्रत्याशी के माध्यम से बांटा जा रहा है, ना कि वार्ड के उस जनप्रतिनिधि के माध्यम से बांटा जा रहा है. सभापति ने कहा की मैंने जिला कलेक्टर को पत्र लिख मामले की जांच करवाने की मांग की है. बता दें कि चूरू विधायक राजेन्द्र राठौड़ है.

Last Updated : May 25, 2020, 5:29 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details