राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बोर्ड बैठक की मांग को लेकर कलेक्टर से मिले राजगढ़ नगर पालिका के चेयरमैन

चूरू में कई पार्षदों ने बुधवार को जिला कलेक्टर संदेश नायक से मुलाकात की. जिसमें पार्षदों ने नगर पालिका बोर्ड की विशेष बैठक बुलाने की मांग की. इसके साथ ही पार्षदों ने जिला कलेक्टर संदेश नायक को एक लिखित ज्ञापन भी सौंपा.

चूरू की खबर, District Collector Sandesh Nayak

By

Published : Sep 18, 2019, 10:22 PM IST

चूरू.राजगढ़ नगर पालिका के अध्यक्ष जगदीश बैरसिया के नेतृत्व में कई पार्षदों ने बुधवार को जिला कलेक्टर संदेश नायक से मुलाकात कर नगर पालिका बोर्ड की विशेष बैठक बुलाने की मांग की. इसको लेकर पार्षदों ने जिला कलेक्टर संदेश नायक को एक लिखित ज्ञापन भी सौंपा.

राजगढ़ नगर पालिका के चेयरमैन मिले कलेक्टर से

पार्षदों की मांग है कि अधिशासी अधिकारी को बार-बार लिखित में देने के बाद भी पालिका की बोर्ड बैठक नहीं बुला रहे है. बोर्ड बैठक नहीं होने से शहर के विकास कार्य अटक गए है. इस पर कलेक्टर ने अधिशासी अधिकारी से इस संबंध में बातचीत करने का आश्वासन दिया.

पढ़ें-स्पेशल रिपोर्ट: कहीं घी घणा, कहीं थोथा चणा, बाजरा मांग रहा अपनी अंतिम प्यास

पार्षदों का आरोप कि यह काम अटके हुए

ज्ञापन में पार्षदों ने लिखा है कि नगर पालिका की बोर्ड बैठक नहीं होने से कई काम अटके हुए है. बीपीएल सूची का चयन, खाद्य सुरक्षा के आवेदनों पर विचार, पंजीयन की अवधि पार पट्टों के पंजीयन अवधि बढ़ाने, नगर पालिका सीमा में आये खसरों को नगरपालिका के हैंड ओवर करने, निरस्त निर्माण कार्य की निविदाएं दोबारा से निकालने, वार्ड पार्षदों से प्राप्त विकास कार्यों के प्रस्ताव की निविदाएं निकालने, सफाई व्यवस्था बहाल करने, पालिका की ओर से बनाए गए निर्माण कार्यों की दरों की पुष्टि करने और अतिक्रमण की पत्रावलियों सहित कई महत्वपूर्ण काम अटके हुए है.

ज्ञापन पर इन पार्षदों के हस्ताक्षर
ज्ञापन पर पार्षद पार्वती, मीरा, मरियम, पवन कुमार, पार्वती देवी और जय भगवान सहित कई पार्षदों के हस्ताक्षर है. नगर पालिका अध्यक्ष जगदीश बैरासरिया का कहना है कि ईओ को बार-बार लिखित में देने के बाद भी वह बोर्ड की बैठक नहीं बुला रहे है. इससे शहर के विकास कार्य अटके हुए है. इसको लेकर आज जिला कलेक्टर से मुलाकात की है और उन्हें निवेदन किया है कि वह बोर्ड की बैठक तय करें. जिससे शहर के अटके हुए विकास कार्य शुरू हो सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details