राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चेन स्नेचिंग और बाइक चोरी की वारदात का पर्दाफाश, पुलिस के हत्थे चढ़े दो आरोपी - चूरू न्यूज

चूरू पुलिस अधीक्षक तेजस्वनी गौतम ने सोमवार को पुलिस अधीक्षक कार्यलय में प्रेस वार्ता कर जिला मुख्यालय पर पिछले दिनों हुई चेन स्नेचिंग की घटनाओं और बाइक चोरी की वारदातों का खुलासा किया है पुलिस ने उक्त गैंग के दो सदस्यों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है.

चूरू न्यूज, churu news

By

Published : Sep 9, 2019, 10:27 PM IST

चूरू. जिला मुख्यालय के निकटवर्ती रतननगर थाना पुलिस ने सोमवार को चेन स्नेचिंग और बाइक चोर गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों ने प्रथम पूछताछ में पुलिस को जिले में पिछले दिनों हुई चेन स्नेचिंग की और बाइक चोरी की वारदातों को अंजाम देना कबूला है.

चैन स्नेचर और बाइक चोर पुलिस गिरफ्त में

गिरफ्तार आरोपियों में से एक गांव जसरासर का फारुख उर्फ मिन्टू और दूसरा अली उर्फ मोहम्मद अखलाक अंसारी जो ठाणे मुंबई का निवासी है. रतननगर थाना पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चोरी की एक बाइक भी बरामद की है.

पढ़ें: टीन शेड में भारत के भविष्यः ऐसे पढ़ेंगे तो कैसे बढ़ेंगे बच्चे

पुलिस अधीक्षक तेजस्वनी गौतम ने बताया कि दोनों आरोपियों से गहन पूछताछ की जाएगी और संभवत और भी कई बड़ी वारदातों के खुलासे होने की संभावना है. वहीं चूरू पुलिस का मानना है कि गिरफ्तार आरोपियों के सम्पर्क में और भी कई सदस्य हैं जिनको भी जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details