चूरू. जिला मुख्यालय के निकटवर्ती रतननगर थाना पुलिस ने सोमवार को चेन स्नेचिंग और बाइक चोर गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों ने प्रथम पूछताछ में पुलिस को जिले में पिछले दिनों हुई चेन स्नेचिंग की और बाइक चोरी की वारदातों को अंजाम देना कबूला है.
गिरफ्तार आरोपियों में से एक गांव जसरासर का फारुख उर्फ मिन्टू और दूसरा अली उर्फ मोहम्मद अखलाक अंसारी जो ठाणे मुंबई का निवासी है. रतननगर थाना पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चोरी की एक बाइक भी बरामद की है.