राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Lockdown में चूरू SP का आइडिया, पुलिस के फेसबुक पेज पर हो रहा सेलिब्रिटीज का Live सेशन

लॉकडाउन के दौरान लोग अपने घरों में रहे और अनावश्यक बाहर ना निकले, इसके लिए चूरू एसपी तेजस्विनी गौतम ने पुलिस के फेसबुक पेज पर हर रोज सेलेब्रिटीज का लाइव सेशन शुरू करवाया. जिसे 30 से 40 हजार लोग देखते हैं. हर रोज ये कार्यक्रम शाम 5 से 7 बजे के बीच होता है.

LIVE session of celebrities on the police Facebook page, पुलिस के फेसबुक पेज पर सेलेब्रिटीज का LIVE सेशन
पुलिस के फेसबुक पेज पर सेलेब्रिटीज का LIVE सेशन

By

Published : May 2, 2020, 4:15 PM IST

चूरू.देश भर में कोरोना संकट के खिलाफ जंग लड़ रहे कोरोना वॉरियर्स पर कई जगह हमले हुए. कई जगह लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर पुलिस ने लोगों को सबक भी सिखाया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ. लेकिन चूरू में तस्वीर इन सब से बिल्कुल अलग देखने को मिली है.

जिले के 90 फीसदी लोगों ने लॉकडाउन का पालन किया. चूरू में कोरोना वॉरियर्स के साथ किसी भी तरह की कोई बड़ी घटना नहीं हुई. प्रदेश में कोविड-19 संक्रमण के चलते 22 मार्च से लॉकडाउन है. चूरू में जिला मुख्यालय और सरदारशहर में एक महीने से कर्फ्यू है. फिर भी लोग ना कर्फ्यू तोड़ रहे हैं ना ही लॉकडाउन.

पुलिस के फेसबुक पेज पर सेलेब्रिटीज का LIVE सेशन

इसका कारण है चूरू एसपी तेजस्विनी गौतम का एक आइडिया. एसपी तेजस्विनी ने लॉकडाउन में शाम 5 से 7 बजे के बीच चूरू पुलिस के फेसबुक पेज पर सेलेब्रिटीज के ऑनलाइन सेशन शुरू किए. इससे शाम के समय बहाना बनाकर बाहर निकलने वाले लोगों की संख्या घटकर 30 फीसदी रह गई. चूरू पुलिस के फेसबुक पेज पर होने वाले ऑनलाइन सेशन को 30 से 40 हजार लोग देखते हैं.

पढ़ें-केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कोरोना संक्रमित इलाकों को लेकर जारी की सूची, राजस्थान के 8 जिले रेड जोन में

मशहूर सेलिब्रिटी हो चुके हैं रूबरू

चूरू पुलिस के फेसबुक पेज पर अब तक कई मशहूर सेलिब्रिटी लोगों से रुबरु हो चुके हैं. सेलिब्रिटीज लोगों के पूछे गए सवालों के जवाब देते हैं, तो वहीं लॉकडाउन के दौरान लोगों को तनाव से दूर करने के लिए मोटिवेट भी करते हैं.

अब तक ऑनलाइन सेशन में सूफी संगीत रूहानी सिस्टर्स डॉ. जागृति लूथरा, योग एक्सपर्ट और सीनियर IAS डॉ. कृष्ण कांत पाठक, गीतकार और कवि इकराम राजस्थानी, पंजाबी सिंगर अशोक मस्ती, रॉक बैंड स्वरवेदा के सुमित शर्मा, बीकानेर आईजी जोस मोहन, पैरा ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट देवेंद्र झाझड़िया सहित कई खिलाड़ी, एक्टर, सिंगर और अधिकारी भाग ले चुके हैं.

पढ़ें-Special : जोधपुर के Corona House में Virus की एंट्री, मेडिकल टीमें कर रही लगातार स्क्रीनिंग

SP करवा रहीं ऑनलाइन कॉम्पिटिशन

चूरू एसपी ने लोगों को लॉकडाउन में बिजी रखने के लिए एक ऑनलाइन कॉम्पिटिशन भी करवा रही हैं. जिसमें तीन से बड़ी उम्र के लोग भाग ले सकते है. इसमें ड्राइंग, सिंगिंग, एक्टिंग और अन्य कई इवेंट हैं. इसके पीछे मकसद है कि लोग घरों में रहने के दौरान तनाव में नहीं आए और व्यस्त रहें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details