चूरू.जिले के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल में अस्पताल प्रबंधन की घोर लापरवाही एक बार फिर सामने आई है. जहां गत माह के बाद अब दूसरी बार MCH अस्पताल के PICU वार्ड की POP सीलिंग भर भराकर गिर गई. PICU वार्ड में अचानक से हुए इस हादसे के बाद वार्ड में हड़कंप मच गया और वार्ड में भर्ती बच्चों के परिजनों और वार्ड स्टाफ में अफरा-तफरी मच गई.
इस घटना के बाद आनन-फानन में वार्ड को खाली कराया गया और भर्ती बच्चों को जनरल वार्ड में भर्ती किया गया. गूदड़बॉस निवासी मोनिका ने बताया की हादसे के वक्त उसका 5 माह का बेटा बाल- बाल बचा. उसने बताया कि घटना से घबड़ाकर उसे लेकर वह आनन- फानन में वार्ड के बाहर आई. मोनिका ने बताया कोई कुछ समझ पाता उससे पहले पीओपी सीलिंग की प्लेट अचानक से गिरने लगी, जिसके बाद परिजन बच्चों की ढाल बने और प्लेटें उनके ऊपर गिरी.