राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चूरू में सरकारी अस्पताल में बच्चों की सुरक्षा भगवान भरोसे, PICU वार्ड की गिरी सीलिंग,मचा हड़कंप - अस्पताल प्रबंधन की घोर लापरवाही

चूरू जिले के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल प्रबंधन MCH की घोर लापरवाही सामने एक बार फिर सामने आई है. पिछले कुछ दिनों में दूसरी बार PICU वार्ड की सीलिंग गिर गई.

PICU वार्ड की गिरी सीलिंग
PICU वार्ड की गिरी सीलिंग

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jan 14, 2024, 6:49 PM IST

चूरू.जिले के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल में अस्पताल प्रबंधन की घोर लापरवाही एक बार फिर सामने आई है. जहां गत माह के बाद अब दूसरी बार MCH अस्पताल के PICU वार्ड की POP सीलिंग भर भराकर गिर गई. PICU वार्ड में अचानक से हुए इस हादसे के बाद वार्ड में हड़कंप मच गया और वार्ड में भर्ती बच्चों के परिजनों और वार्ड स्टाफ में अफरा-तफरी मच गई.

इस घटना के बाद आनन-फानन में वार्ड को खाली कराया गया और भर्ती बच्चों को जनरल वार्ड में भर्ती किया गया. गूदड़बॉस निवासी मोनिका ने बताया की हादसे के वक्त उसका 5 माह का बेटा बाल- बाल बचा. उसने बताया कि घटना से घबड़ाकर उसे लेकर वह आनन- फानन में वार्ड के बाहर आई. मोनिका ने बताया कोई कुछ समझ पाता उससे पहले पीओपी सीलिंग की प्लेट अचानक से गिरने लगी, जिसके बाद परिजन बच्चों की ढाल बने और प्लेटें उनके ऊपर गिरी.

पढ़ें: जयपुरिया अस्पताल में होगा सुविधाओं का विस्तार, जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने दी मंजूरी

पढ़ें: वेंटीलेटर बंद होने से युवक की मौत मामले में डॉक्टर सहित तीन एपीओ, प्रशासनिक जांच शुरू

बता दें कि पिचले महीने 6 दिसम्बर को भी POP सीलिंग गिरी थी जिसमे 4 माह का मासूम बाल-बाल बचा था. हादसे के वक्त PICU वार्ड में 12 बच्चे भर्ती थे जिन सभी को हादसे के बाद अब जनरल वार्ड में भर्ती किया गया है. परिजन अब अस्पताल प्रबंधन पर सवाल उठा रहे हैं कि जब पिछले महीने ही इस तरह की घटना हुई तो सीलिंग गिरने की आशंका थी तो बावजूद इसके अस्पताल प्रबंधन ने समय रहते कोई निर्णय क्यों नही लिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details