चूरू. शहर में चोरी की गतिविधियां काफी बढ़ गई है. चोरों के हौसले इस कदर बढ़ गए है कि दिन दहाड़े चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे है. दरअसल नैचर पार्क से चोरों ने बड़े ही शातिराना तरीके से हेमंत नामक युवक की बाइक चुराई. मगर चोरों की ये करतूत सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. पीड़ित युवक ने कोतवाली थाने में अज्ञात चोरो के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज कराया है.
वहीं बता दे कि चूरू शहर के नैचर पार्क में बदमाशों की गतिविधियां काफी ज्यादा बढ़ गई हैं. जहां बदमाशों का एक गिरोह बाइक चोरी की घटनाओं को अंजाम देते है. चोर अपनी पहचान छुपाने के लिए हैलमेट पहनकर चोरी की वारदातों को अंजाम देते है. पुलिस को शक है कि इस बाइक चोरी के मामले में किसी बड़े गिरोह का हाथ हो सकता है