राजस्थान

rajasthan

By

Published : Jul 3, 2020, 1:45 AM IST

ETV Bharat / state

थानाधिकारी मौत मामला: CBI एसपी ने की चूरू SP से की मुलाकात, करीब डेढ़ घंटे तक चली बात

चूरू के राजगढ़ थानाधिकारी मौत के मामले में एफएसएल टीम को साथ लेकर राजगढ़ पहुंचेगी सीबीआई की टीम. राजगढ़ थाना स्टाफ सहित और भी कई लोगों से पूछताछ कर सकती है.

churu news  CBI team news  officer death case  rajgarh police officer vishnudatta vishnoi  etv bharat news  एसपी तेजस्वनी गौतम  SP tejaswani gautam
राजगढ़ थाना अधिकारी विष्णुदत्त विश्नोई मौत मामले की जांच

चूरू.जिले के राजगढ़ थाना अधिकारी विष्णुदत्त विश्नोई मौत मामले की जांच को लेकर चूरू पहुंची सीबीआई की टीम एफएसएल को साथ लेकर शुक्रवार को राजगढ़ पहुंचेगी. इधर, सीबीआई अधिकारियों की ओर से सीबी सीआईडी के अधिकारियों के साथ केस को लेकर लगभग सभी बिंदुओं पर चर्चाएं पूरी कर ली गई हैं.

राजगढ़ थाना अधिकारी विष्णुदत्त विश्नोई मौत मामले की जांच

सीबीआई के अधिकारियों से चर्चा के बाद सीबी सीआईडी के अधिकारियों ने जांच से जुड़े महत्वपूर्ण दस्तावेज वगैरा भी टीम को सौंप दिए हैं. वहीं गुरुवार को सीबीआई एसपी डीएम शर्मा भी चूरु पहुंच गए और देर शाम करीब डेढ़ घंटे के लगभग चूरू एसपी ऑफिस पहुंचकर एसपी तेजस्विनी गौतम से मामले में चर्चा की.

यह भी पढ़ेंःचूरू में आए सात नए कोरोना पॉजिटिव, जिले में संक्रमितों का आंकड़ा 328 के पार

सूत्रों के हवाले से मिल रही जानकारी के अनुसार राजगढ़ में सीबीआई अधिकारी राजगढ़ थाना स्टाफ के साथ ही कुछ और लोगों से भी पूछताछ कर सकते हैं. वहीं इधर सीबीआई टीम के अधिकारियों के चूरू सर्किट हाउस में डेरा डालने के बाद सर्किट हाउस से भी दिल्ली नंबरों की गाड़ियों का आने जाने का सिलसिला लगातार जारी है.

इस बहुचर्चित मामले की चूरू सहित प्रदेश की जनता यह जानने का बेसब्री से इंतजार कर रहे है कि आखिरकार क्यों एक सिंघम की पहचान रखने वाला पुलिस अधिकारी वक्त से पहले दुनिया को अलविदा कह गया और अपने पीछे अनगिनत बिन सुलझे कई सवाल छोड़ गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details