चूरू. सिंघम नाम से मशहूर राजगढ़ थानाधिकारी विष्णुदत्त विश्नोई मौत मामले की जांच करने अब सीबीआई की टीम चूरू पहुंचेगी. जांच के लिए सीबीआई की टीम 29 जून को चूरू पहुंचेगी. स्थानीय जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन की ओर से सीबीआई अधिकारियों के रहने के लिए चूरू सर्किट हाउस में 3 कमरे सहित सादुलपुर में कमरे बुक कर लिए गए हैं.
सीबीआई टीम के लिए पुलिस अधिकारियों की ओर से 3 गाड़ियां भी उपलब्ध करवाई जा चुकी है. जोकि टीम के सदस्यों को लाने और ले जाने का काम करेगी. इसके साथ ही सीबीआई टीम के सदस्यों की ओर से घटनास्थल का मौका मुआयना करने सहित जिला कलेक्टर, चूरू एसपी और राजगढ़ पुलिस थाना स्टाफ के बयान लिए जाएंगे.
यह था मामला...
बता दें कि 24 मई की सुबह राजगढ़ थाना अधिकारी विष्णुदत्त विश्नोई का शव कमरे में फंदे से लटकता हुआ मिला था. जिसके बाद थाना अधिकारी के मौत की खबर इलाके सहित पूरे प्रदेश में आग की तरह फैल गई. 24 मई के दिन ही राजगढ़ थाने के आगे बड़ी संख्या में क्षेत्र के लोग और राजनीतिक पार्टियों से जुड़े राजनेता भी वहां पहुंच गए थे. थाना अधिकारी की मौत के बाद उनके और एडवोकेट गोवर्धन सिंह के बीच हुई व्हाट्सएप पर बातचीत के कुछ स्क्रीनशॉट भी वायरल हुए थे. वायरल हुए व्हाट्सएप चैट में थानाधिकारी की और से तनाव की बात कही गई थी.