राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

SHO विष्णुदत्त आत्महत्या मामले में जांच करने CBI टीम 29 जून को पहुंचेगी चूरू - ईटीवी भारत हिन्दी न्यूज

राजगढ़ थानाधिकारी विष्णुदत्त विश्नोई मौत मामले की जांच करने अब सीबीआई की टीम चूरू पहुंचेगी. जांच के लिए सीबीआई की टीम 29 जून को चूरू पहुंचेगी. अब जब मामले की जांच सीबीआई करेगी तो कई बातों के खुलासा होने की संभावना भी जताई जा रही है.

चूरू न्यूज, churu news, SHO विष्णुदत्त आत्महत्या मामला, SHO Vishnudutt suicide case
जांच करने सीबीआई पहुंचेगी चूरू

By

Published : Jun 27, 2020, 8:37 PM IST

चूरू. सिंघम नाम से मशहूर राजगढ़ थानाधिकारी विष्णुदत्त विश्नोई मौत मामले की जांच करने अब सीबीआई की टीम चूरू पहुंचेगी. जांच के लिए सीबीआई की टीम 29 जून को चूरू पहुंचेगी. स्थानीय जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन की ओर से सीबीआई अधिकारियों के रहने के लिए चूरू सर्किट हाउस में 3 कमरे सहित सादुलपुर में कमरे बुक कर लिए गए हैं.

जांच करने सीबीआई पहुंचेगी चूरू

सीबीआई टीम के लिए पुलिस अधिकारियों की ओर से 3 गाड़ियां भी उपलब्ध करवाई जा चुकी है. जोकि टीम के सदस्यों को लाने और ले जाने का काम करेगी. इसके साथ ही सीबीआई टीम के सदस्यों की ओर से घटनास्थल का मौका मुआयना करने सहित जिला कलेक्टर, चूरू एसपी और राजगढ़ पुलिस थाना स्टाफ के बयान लिए जाएंगे.

यह था मामला...

बता दें कि 24 मई की सुबह राजगढ़ थाना अधिकारी विष्णुदत्त विश्नोई का शव कमरे में फंदे से लटकता हुआ मिला था. जिसके बाद थाना अधिकारी के मौत की खबर इलाके सहित पूरे प्रदेश में आग की तरह फैल गई. 24 मई के दिन ही राजगढ़ थाने के आगे बड़ी संख्या में क्षेत्र के लोग और राजनीतिक पार्टियों से जुड़े राजनेता भी वहां पहुंच गए थे. थाना अधिकारी की मौत के बाद उनके और एडवोकेट गोवर्धन सिंह के बीच हुई व्हाट्सएप पर बातचीत के कुछ स्क्रीनशॉट भी वायरल हुए थे. वायरल हुए व्हाट्सएप चैट में थानाधिकारी की और से तनाव की बात कही गई थी.

पढ़ेंःबीकानेर: SHO विष्णुदत्त सुसाइड मामले में आया नया मोड़, जब्त किए गए कुछ लोगों के फोन

सीबी सीआईडी की टीम भी पहुंची थी चूरू

इन सब बातों के बीच में ही मामले की जांच सीबी सीआईडी की टीम को सौंपी गई थी. मामले में एसपी विकास शर्मा के नेतृत्व में जयपुर से राजगढ़ एक टीम भी पहुंची. करीब 1 सप्ताह के दौरान स्टाफ के बयान लिए गए थे. सीबी सीआईडी के एसपी की और से डीजीपी भूपेंद्र यादव को एक रिपोर्ट भी पेश की गई थी, लेकिन समाज और विष्णुदत्त विश्नोई के परिजन इस जांच से संतुष्ट नहीं थे.

उठ सकता है पर्दा

वहीं मामले की जांच अब जब सीबीआई करेगी तो कई बातों के खुलासा होने की संभावना भी अब जताई जा रही है. इसके साथ ही थाना अधिकारी विष्णुदत्त विश्नोई के फोन में लगे पैटर्न लॉक सीबीआई की और से खोले जाने पर भी कई राज उजागर हो सकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details