चूरू.प्रदेश के बहुचर्चित राजगढ़ थानाधिकारी विष्णुदत्त विश्नोई मौत मामले में सीबीआई टीम ने चूरू के सर्किट हाउस में डेरा डाल दिया है. मंगलवार को चूरू में टीम का जांच का यह दूसरा दिन रहा. वहीं टीम के सदस्यों की ओर से केस हिस्ट्री को खंगाला गया तो अधिकारियों की ओर से केस से जुड़ी अहम फाइलों का अध्ययन भी किया गया.
स्थानीय पुलिस ने Media पर लगाई पाबंदी बता दें कि टीम के बुधवार या गुरुवार तक सादुलपुर जांच के लिए जाने की सूत्रों के हवाले से खबर आ रही है. इधर, थानाधिकारी आत्महत्या मामले में स्थानीय पुलिस की भूमिका पर भी सवाल उठ रहे हैं.
यह भी पढ़ेंःSHO विष्णुदत्त आत्महत्या मामले में जांच करने CBI टीम 29 जून को पहुंचेगी चूरू
जिला पुलिस मामले में तानाशाही रवैया अख्तियार कर रही है. सीबीआई टीम से मीडियाकर्मी नहीं मिल पाए. इसके लिए एक थाना अधिकारी, दो कांस्टेबल को गेट पर तैनात कर दिया गया है. सर्किट हाउस में आमजन के प्रवेश के लिए बनाए गए कायदों पर भी यहां पाबंदी लगा दी गई है.
मालूम हो कि थाना अधिकारी की मौत के बाद राजगढ़ थाने में कार्यरत पुलिसकर्मियों की ओर से सामूहिक इस्तीफे की पेशकश की गई थी. इसके पीछे उन्होंने दबाव से परेशान होने की बातें भी लिखी थी. अब सवाल यह की आखिरकार किसका दबाव था और क्यों यह दबाव बनाया गया. इन सब बातों का पता जांच में ही लग पाएगा.