चूरू.प्रदेश के बहुचर्चित सादुलपुर थाना अधिकारी विष्णुदत्त विश्नोई के मौत मामले की जांच अब केंद्रीय जांच एजेंसी सीबीआई के की ओर से जा रही है. थानाधिकारी की मौत के लगभग एक महीने छः दिनों बाद चूरु सर्किट हाउस पहुंचे सीबीआई अधिकारियों की ओर से यहां तीसरे दिन भी चर्चा की गई तो टीम से जुड़े कुछ अधिकारी शहर के एक होटल में भी ठहरे हुए हैं.
मिली जानकारी के अनुसार सीबीआई के अधिकारियों ने सीबी, सीआईडी के अधिकारियों से केस से जुड़ी फाइलों पर चर्चा की. सीबी सीआईडी ने केस से जुड़ी कई अहम फाइलें भी सीबीआई के अधिकारियों को सौप दी है.
वहीं सर्किट हाउस पहुंचे अधिकारियों की ओर से दिल्ली बैठे उच्च अधिकारियों को प्रतिदिन की रिपोर्ट के बारे में अवगत कराया जा रहा है. जानकारों की माने तो सीबीआई के उच्चाधिकारी गुरुवार या शुक्रवार तक चूरु पहुंच सकते हैं.