चूरू. भर्तिया अस्पताल के सुपरवाइजर पर मारपीट कर लूट की वारदात को अंजाम देने का आरोप लगा है. ऑक्सीजन प्लांट की गाड़ी चालक ने कोतवाली थाने में सुपरवाइजर जीतू सैन और दो अन्य उसके साथियों के खिलाफ करवाया मामला दर्ज करवाया है. जिसमें बताया कि आरोपी ने ऑक्सीजन सिलेंडर की गाड़ी में तोड़फोड़ कर 20 हजार रुपए लूट लिए.
चूरू के भर्तिया अस्पताल के ऑक्सीजन प्लांट के सुपरवाइजर के खिलाफ कोतवाली थाने में मारपीट कर लूट की वारदात को अंजाम देने का मामला दर्ज हुआ है. प्लांट के लिए ऑक्सीजन सिलेंडर लाने और ले जाने का काम करने वाली गाड़ी के चालक ने आरोप लगाया है कि वह जयपुर से जब गाड़ी में ऑक्सीजन सिलेंडर भरकर चूरू के राजकीय भर्तिया अस्पताल के मातृ एवं शिशु अस्पताल के पास आया तो प्लांट के लिए गाड़ी से सिलेंडर उतारे जा रहे थे. तभी वह गाड़ी में आराम करने के लिए लेट गया. उसी समय सुपरवाइजर जीतू सैन और उसके साथ दो अन्य बदमाश हाथों में लोहे की रॉड लेकर आए और आरोपियो ने गाड़ी में तोड़फोड़ शुरू कर दी.