राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चूरू: भर्तिया अस्पताल में सिलेंडर सप्लाई करने वाले गाड़ी चालक के साथ मारपीट, सुपरवाइजर के खिलाफ केस दर्ज - Churu news

चूरू के भर्तिया अस्पताल में ऑक्सीजन सिलेंडर सप्लाई करनेवाले गाड़ी चालक के साथ मारपीट और लूट का मामला सामने आया है. गाड़ी चालक ने भर्तीया अस्पताल के ही सुपरवाइजर और अन्य के खिलाफ केस दर्ज करवाया है.

चूरू न्यूज, Rajasthan news
भर्तिया अस्पताल के सुपरवाइजर पर केस दर्ज

By

Published : Oct 6, 2020, 12:05 PM IST

चूरू. भर्तिया अस्पताल के सुपरवाइजर पर मारपीट कर लूट की वारदात को अंजाम देने का आरोप लगा है. ऑक्सीजन प्लांट की गाड़ी चालक ने कोतवाली थाने में सुपरवाइजर जीतू सैन और दो अन्य उसके साथियों के खिलाफ करवाया मामला दर्ज करवाया है. जिसमें बताया कि आरोपी ने ऑक्सीजन सिलेंडर की गाड़ी में तोड़फोड़ कर 20 हजार रुपए लूट लिए.

भर्तिया अस्पताल के सुपरवाइजर पर केस दर्ज

चूरू के भर्तिया अस्पताल के ऑक्सीजन प्लांट के सुपरवाइजर के खिलाफ कोतवाली थाने में मारपीट कर लूट की वारदात को अंजाम देने का मामला दर्ज हुआ है. प्लांट के लिए ऑक्सीजन सिलेंडर लाने और ले जाने का काम करने वाली गाड़ी के चालक ने आरोप लगाया है कि वह जयपुर से जब गाड़ी में ऑक्सीजन सिलेंडर भरकर चूरू के राजकीय भर्तिया अस्पताल के मातृ एवं शिशु अस्पताल के पास आया तो प्लांट के लिए गाड़ी से सिलेंडर उतारे जा रहे थे. तभी वह गाड़ी में आराम करने के लिए लेट गया. उसी समय सुपरवाइजर जीतू सैन और उसके साथ दो अन्य बदमाश हाथों में लोहे की रॉड लेकर आए और आरोपियो ने गाड़ी में तोड़फोड़ शुरू कर दी.

यह भी पढ़ें.श्रीगंगानगर: जमीन विवाद को लेकर फायरिंग में एक की मौत, 5 घायल

आरोपियों ने गाड़ी के सभी शीशे तोड़ दिए और चालक फूलचंद पर भी हमला कर दिया. साथ ही उसकी जेब मे रखी 20 हजार की नगदी ले फरार हो गए. जिसके बाद हमले में घायल हुए चालक को चूरू के राजकीय भर्तिया अस्पताल के आपातकालीन वार्ड लाया गया, जहां उसके सिर में चार टांके आए. जिसके बाद पीड़ित चालक ने कोतवाली थाने में एक नामजद सहित दो अन्य के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है. बहरहाल, कोतवाली थाना पुलिस ने पीड़ित का मेडिकल करवा मामले की जांच शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details