राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

rape in churu: चूरू के सादुलपुर में युवती का अपहरण कर दुष्कर्म का मामला दर्ज - rape in churu

चूरू के सादुलपुर थाना में 19 वर्षीय युवती का अपहरण कर दुष्कर्म (Rape case registered in Churu) करने का मामला दर्ज हुआ है. मामले में बताया गया कि युवती मामा और भाई को खाना देकर घर लौट रही थी. इसी दौरान युवती का अपहरण कर दुष्कर्म किया गया. डीएसपी मामले की जांच कर रहे हैं.

Case registered for rape of girl in Churu
चूरू के सादुलपुर में युवती का अपहरण कर दुष्कर्म का मामला दर्ज

By

Published : Dec 22, 2021, 5:09 PM IST

चूरू. जिले के सादुलपुर थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी व्यक्ति ने एक युवक के खिलाफ उसकी 19 वर्षीय बेटी का अपहरण कर दुष्कर्म (Case registered for rape of girl in Churu) करने का मामला दर्ज करवाया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

सादुलपुर डीएसपी बृजमोहन असवाल ने बताया कि पीड़िता के पिता ने रिपोर्ट में बताया कि गांव के एक प्लॉट में मकान का काम चल रहा है. जिसमें साला मिस्त्री का काम करता है. शाम को काम खत्म होने पर बेटे के साथ साला भी प्लॉट में ही सोता है. घटना के दिन शाम को काम खत्म होने के बाद 19 वर्षीय बेटी प्लॉट में सो रहे मामा व भाई को खाना देने गयी थी.

पढ़ें.Crime in Hospital : 53 वर्षीय महिला चिकित्सक ने साथी चिकित्सकों पर लगाया अभद्र व्यवहार और छेड़छाड़ का आरोप, शिकायत दर्ज

बेटी के काफी समय बाद भी घर वापस नहीं लौटने पर मेरी पत्नी उसकी तलाश में प्लॉट पर गई. वहां जाकर पता चला कि बेटी खाना देकर घर के लिए निकल गई है, लेकिन लंबे इंतजार के बाद भी बेटी के घर नहीं लौटने पर गांव व आसपास के इलाके में देर रात तक उसकी तलाश की, लेकिन उसका पता नहीं लग सका.

जिसके बाद देर रात दो बजे करीब बेटी रोती हुई घर आई. उसने बताया कि वह खाना देकर वापस घर आ रही थी. तभी रास्ते में गांव के युवक ने उसके मुंह पर कपड़ा लगा दिया जिसके कारण वह बेहोश हो गई. होश आने पर उसने खुद को गांव में स्थित एक घर के पिछे बने कुंड में पाया. होश आने पर उसे आरोपी युवक ने डराते धमकाते हुए कहा कि घटना के बारे में किसी को भी बताया तो जान से मार दूंगा. जिससे वह डर गई.

जिसके बाद पुलिस ने पिता की रिपोर्ट पर युवक के खिलाफ अपहरण, दुष्कर्म और एससी-एसटी एक्ट में मामला दर्ज कर लिया. पुलिस ने पीड़िता का मेडिकल मुआयना करवाया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details