राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चूरू में फायरिंग और मारपीट का मामला, एक बाल अपचारी निरुद्ध, एक गिरफ्तार - Churu Police News

चूरू जिले की कोतवाली थाना पुलिस ने बुधवार को फायरिंग और मारपीट के मामले में एक बाल अपचारी को निरुद्ध किया है. साथ ही एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. बता दें कि पुलिस मामले के मुख्य आरोपी को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है.

Churu Police Action,  Case of assault in Churu
चूरू में फायरिंग और मारपीट का मामला

By

Published : Jun 25, 2020, 5:18 AM IST

चूरू. जिले की कोतवाली थाना पुलिस ने बुधवार को कारवाई करते हुए फायरिंग और मारपीट के मामले में एक बाल अपचारी को निरुद्ध किया है. साथ ही मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. बता दें कि 15 जून को शहर के वार्ड संख्या 24 के किशोर ने 4 नामजद सहित 4 अन्य के खिलाफ मामला दर्ज करवाया था.

चूरू में फायरिंग और मारपीट का मामला

शहर कोतवाल सुभाष कच्छावा ने बताया कि शहर में 14 जून की रात को फायरिंग और मारपीट की वारदात को गिरफ्तार आरोपी ने अंजाम दिया था, जिसका मुकदमा 15 जून को वार्ड संख्या 24 के एक किशोर ने कोतवाली थाना में चार नामजद सहित तीन-चार अन्य के खिलाफ मामला दर्ज करवाया था.

पढ़ें-चूरू: वारदात के 17 घंटे के भीतर पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर संदीप कायदान को दबोचा

कच्छावा ने बताया कि मामले में मुख्य आरोपी कोतवाली थाने के हिस्ट्रीशीटर संदीप कायदान को मामला दर्ज होने के 17 घंटे बाद ही गिरफ्तार कर लिया था. उसी मामले में फरार चल रहे आरोपी प्रधुम्न सिंह को गिरफ्तार किया गया है और मामले में एक बाल अपचारी को निरुद्ध किया गया है.

जानकारी के अनुसार बुधवार को गिरफ्तार किए गए आरोपी प्रधुम्न सिंह के खिलाफ विभिन्न थानों में कई मामले दर्ज हैं. फायरिंग और मारपीट की इस वारदात में एक किशोर सहित 2 युवक घायल हुए थे. पुलिस को मौके से 2 खाली कारतूस भी मिले थे, जिसके बाद से कोतवाली थाना पुलिस आरोपियो की तलाश कर रही थी. बहरहाल, पुलिस मामले में एक अन्य आरोपी की और तलाश कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details