चूरू. बढ़ते डिजिटल लेन-देन के बीच साइबर अपराधों में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. साइबर ठग ठगी के नित नए तरीके ढूंढकर कर लोगों को अपना निशाना बना रहे हैं. साइबर ठगी का ऐसा ही एक मामला चूरू के जिला मुख्यालय पर सामने आया है.
साइबर ठग ने ग्राहक बन दुकानदार को बनाया अपना निशाना जहां होटल माल जी के कमरे के पास दुकान चलाने वाले व्यापारी को खुद को आर्मी का कर्मचारी बताकर दुकानदार को 30 फोटो फ्रेमिंग करवाने का ठग ने आर्डर दिया. उसके बाद भुगतान के लिए उसने qr-code भेजा.
पढ़ें:अलवर : तेल चोरी की वारदात का खुलासा, चोरी किए गए तेल सहित तीन गिरफ्तार
पीड़ित व्यापारी प्रकाश सैनी को पता भी नहीं चला कि उसके खाते से 20 हजार रुपए पार हो गए. पीड़ित व्यापारी के जब खाते से बैलेंस कटा तब उसके होश उड़ गए और उसे मालूम पड़ा कि उसके साथ ठगी हो चुकी है. पीड़ित व्यापारी ने कोतवाली थाने में इस संबंध में आरोपी ठग के खिलाफ मामला भी दर्ज करवाया है.
मामले दर्ज होते हैं लेकिन..खुलासे नहीं
यहां हर दिन साइबर ठगी के मामले तो दर्ज होते हैं, लेकिन उनमें कार्रवाई नहीं होती है. पुलिस ने अभी तक एक भी साइबर ठगी के मामले का खुलासा नहीं किया है. जबकि चूरू पुलिस अधीक्षक दावा करते हैं कि साइबर अपराध पर रोक लगाने के लिए उन्होंने प्रशिक्षित साइबर सेल गठित कर रखी है.