चूरू.राज्य स्तरीय एथलेटिक्स चयन स्पर्धा के लिए रतननगर में आयोजित हुई एथलेटिक प्रतियोगिता में खिलाड़ियों से एंट्री फीस के नाम पर वसूले गए 100 रुपए का मामला अब तूल पकड़ रहा है. खिलाड़ियों से वसूली का वीडियो वायरल होने के बाद अब पीड़ित खिलाड़ी जिला एथलेटिक संघ के सचिव सहित अन्य पदाधिकारियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की पुलिस प्रशासन से मांग कर रह रहे हैं. पीड़ित खिलाड़ियों ने चूरू एसपी को पत्र सौंपकर मामला दर्ज करने की मांग की है.
पीड़ित खिलाड़ियों ने बताया कि चूरू के निकटवर्ती रतननगर कस्बे में 9 और 10 जनवरी को राज्य स्तरीय एथलेटिक्स चयन स्पर्धा के लिए एथलेटिक्स प्रतियोगिता का आयोजन हुआ था. इस प्रतियोगिता में 20 साल आयु वर्ग की 10 किमी पैदल चाल में भाग लेने के लिए खिलाड़ियों ने नाम दर्ज करवाया. लेकिन यहां खिलाड़ियों से एंट्री फीस के नाम पर सौ रुपए लिए गए.