राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

केस सेटेल कराने के एवज में वकील ने विवाहिता के सामने रखी ये शर्त, जानें क्या है मामला... - Churu crime news

चूरू में एक विवाहिता को केस सेटल कराने के मामले में एक वकील ने ब्लैकमेल कर उसपर यौन शोषण का दबाव बनाया. मामले में पुलिस ने आरोपी वकील के खिलाफ केस दर्ज कराया है.

blackmailing a girl for sexual exploitation
blackmailing a girl for sexual exploitation

By

Published : Mar 20, 2022, 10:34 PM IST

Updated : Mar 20, 2022, 10:48 PM IST

चूरू. जिले में एक विवाहिता के साथ यौन शोषण के लिए ब्लैकमेल किए जाने और दोबारा जबरन शादी कराने का मामला सामने आया है. महिला थाने में एक वकील के खिलाफ 24 साल की विवाहिता ने केस दर्ज करवाया है. आरोप है कि वकील ने मामला सेटल कराने के एवज में न केवल युवती पर यौन शोषण का दबाव बनाया बल्कि जबरन शादी भी करवा दी.

पुलिस को दिए पर्चा बयान में युवती ने बताया कि उसकी इरफान नाम के युवक से दोस्ती थी. दोनों के धर्म अलग-अलग होने की वजह से परिजन शादी को तैयार नहीं थे. इस पर दोनों मुम्बई भाग गए जहां युवक ने मुम्बई में धर्म परिवर्तन कर उससे 10 जनवरी 2022 को शादी कर ली. मुम्बई में एक महिला वकील के कहने पर शादी के बाद दोनों चूरू आ गए.

blackmailing a girl for sexual exploitation

पीड़िता के मुताबिक कोतवाली पहुंचने पर पुलिसकर्मियों ने मैरिज सर्टिफिकेट दिखाने के लिए कहा. उसने बताया कि सर्टिफिकेट नहीं आने तक महिला पुलिस अधिकारी ने उसे नारी निकेतन भेजने के लिए कहा. आरोप है कि इस दौरान कोतवाली थाने की महिला कांस्टेबल ने उसे राजलदेसर निवासी एक वकील के घर रहने के लिए बोला और कहा कि अगले दिन उसे नारी निकेतन भेजा जाएगा.

पढ़ें.Gangrape in Mount Abu: बाजार गई बालिका को स्कूल परिसर उठा ले गए बदमाश...गैंगरेप कर फरार

पीड़िता ने बताया कि वह वकील के घर पर चार दिन रही. उसने बताया कि इस दौरान उसे खाने में कुछ डालकर खिलाते थे. पीड़िता ने रिपोर्ट में बताया कि 26 जनवरी 2022 को उसने नारी निकेतन भेजने के लिए कहा लेकिन उसने अनसुना कर दिया. अगले दिन वकील ने उसकी शादी संपत नाम के युवक से जबरन करवा दी. पीड़िता ने बताया कि शादी से पहले उसने इरफान से बात करवाने के लिए कहा तो वकील ने नहीं करवाई.

पीड़िता का आरोप है कि वकील ने शादी रुकवाने और इरफान से बात करवाने के एवज में दो दिन उसके साथ बेड शेयर करने की शर्त रखी. युवती ने बताया कि उसकी जबरन शादी करवाकर 17 फरवरी को चूरू भेज दिया गया. बाद में इरफान ने जोधपुर में मामला दर्ज कराया. जोधपुर कोर्ट में दोनों पेश हुए जहां से कोर्ट ने उसको इरफान के साथ भेजने के आदेश दिए. बहरहाल पुलिस ने वकील के खिलाफ आईपीसी की धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Last Updated : Mar 20, 2022, 10:48 PM IST

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details