चूरू.चूरू के बायं गांव में एसीबी ने कार्रवाई की है. एसीबी ने कार्रवाई करते हुए बायं गांव के सरंपच और उपसरपंच सहित सात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. दरअसल, इन लोगों के ऊपर लाखों रुपए के गबन का आरोप है. बायं गांव के सरपंच उपसरपंच सहित 7 जनों के खिलाफ सरकार को करीब 6 लाख रुपए की चपत लगाने का आरोप लगा है. सत्यापन के बाद चूरू एसीबी ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.
पढे़.आंदोलन का 8वां दिन: केंद्र सरकार और किसान के बीच चौथे दौर की वार्ता आज, क्या निकलेगा हल?
एसीबी एएसपी आनंद प्रकाश स्वामी ने बताया कि परिवादी चरण सिंह की ओर से ब्यूरो कार्यालय में परिवाद पेश किया गया था. जिसमें बताया गया था कि ग्राम पंचायत बायं सरपंच भादर सिंह ने रणधीर सिंह पुत्र सीताराम के खेत में पूर्व में बने कुंड को नया कुंड बना दिखाकर राशि उठा ली. यही नहीं आरोपियों ने स्वच्छ भारत योजना के तहत व्यक्तिगत शौचालय का निर्माण कराया गया था लेकिन मौके पर शौचालय निर्मित ही नहीं मिले. आरोपियों ने शौचालय निर्माण की एवज में 36 हजार रुपए का भुगतान कर सरकार को चपत लगाई है.
यह भी पढ़े.मसालों के शहंशाह महाशय धर्मपाल गुलाटी का निधन
परिवादी ने एसीबी में दिए परिवाद में बताया कि योजना में शौचालय का भुगतान पंचायत समिति की ओर से लाभार्थियों के खाते में किया जाता है. लेकिन सरपंच, उपसरपंच, तत्कालीन ग्राम सेवक ने मिलकर पंचायत समिति से 38 शौचालयों के लाभार्थियों की चार लाख 56 हजार रुपए की राशि डकारने की नीयत से पंचायत के खाते में डलवा ली. आरोपियों ने राशि का नगद आहरण कर लाभार्थियों को वितरित ही नहीं की. एसीबी के एएसपी आनंद प्रकाश स्वामी ने बताया कि जांच के बाद मामला मुख्यालय भेजा गया था, मुख्यालय की ओर से सरपंच भादर सिंह, उपसरपंच किशन लाल, तत्कालीन ग्राम विकास अधिकारी श्याम सुंदर, कनिष्ठ तकनीकी सहायक पंचायत समिति तारानगर अमर सिंह, बायं गांव निवासी लाभार्थी रणधीर सिंह और फर्म रंजना ट्रेडर्स बायं हनुमान प्रसाद के खिलाफ मामला दर्ज करने के आदेश दिए हैं.