राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चूरू: कार चालक अवैध पिस्टल के साथ गिरफ्तार - आर्म्स एक्ट

चूरू में शनिवार को तीन थानों की पुलिस ने एक स्विफ्ट कार का पीछा कर चालक को गिरफ्तार किया है. कार की तलाशी में एक पिस्टल बरामद हुई है. जिसके बाद आर्म्स एक्ट में गिरफ्तार करके आरोपी से पूछताछ जारी है.

car driver arrested with illegal weapon, car driver arrested in churu
चूरू में कार चालक अवैध पिस्टल के साथ गिरफ्तार

By

Published : Sep 20, 2020, 2:44 AM IST

चूरू.पुलिस ने अवैध हथियार के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. सफेद रंग की स्विफ्ट कार तेज रफ्तार से कलेक्ट्रेट की तरफ आ रही थी. जब पुलिसवालों ने गाड़ी को रुकने का इशारा किया तो आरोपी नाकाबंदी तोड़ कर भाग गया. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी का पीछा किया और कार चालक को गिरफ्तार कर लिया. कार की तलाशी में पुलिस को एक पिस्टल भी बरामद हुई.

आर्म्स एक्ट में आरोपी कार चालक के खिलाफ केस दर्ज

चूरू पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक संदिग्ध कार कलेक्ट्रेट की तरफ आ रही है. जिसके बाद कोतवाली थाना पुलिस ने कलेक्ट्रेट सर्किल पर नाकाबंदी कर दी. तभी एक तेज रफ्तार स्विफ्ट कार को पुलिस ने रोकने की कोशिश की. लेकिन कार चालक नाकाबंदी तोड़कर फरार हो गया. जिसके बाद कोतवाली थाना पुलिस और सदर थाना पुलिस ने कार का पीछा किया.

पढ़ें:राजस्थानः ज्वैलरी कारोबारी ने बेटों और पत्नी सहित की आत्महत्या, कर्ज से था परेशान

काफी देर तक पुलिस कार का पीछा करती रही. पुलिस कार का पीछा करते हुए बिसाऊ तक पहुंच गई. बिसाऊ पुलिस ने सूचना मिलते ही नाकाबंदी करके स्विफ्ट कार चालक को पकड़ लिया. पुलिस ने कार चालक को गिरफ्तार कर लिया. कार की तलाशी लेने पर पुलिस को एक पिस्टल बरामद हुई. थानाधिकारी सुभाष कच्छावा ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि पंखा सर्किल की ओर से एक कार कलेक्ट्रेट की तरफ आ रही है. काफी देर की मशक्कत के बाद शहर के वार्ड 33 की पूनिया कॉलोनी निवासी विक्रम उर्फ विक्की गोदारा को गिरफ्तार कर लिया गया.

पुलिस ने आरोपी चालक के खिलाफ आर्म्स एक्ट में मामला दर्ज कर लिया है. आरोपी से पूछताछ की जा रही है कि वह अवैध पिस्टल कहां से लाया. किसके पास से लाया. इससे पहले भी आरोपी के खिलाफ मारपीट का एक मुकदमा पुलिस थाने में दर्ज है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details