राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चूरू: पेड़ और बिजली के पोल से टकराई कार, हादसे में 3 की मौत; 4 घायल - Bolero rider dies in road accident

चूरू जिले के बीदासर कस्बे में एक कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे नीम के पेड़ और बिजली के पोल से टकरा गई. इस हादसे में कार सवार तीन लोगों की मौत हो गई. वहीं, 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. जिन्हें राजकीय बगड़िया चिकित्सालय रेफर कर दिया गया.

पेड़ से टकराई कार 3 की मौत,  Car collided with tree 4 died
पेड़ से टकराई कार

By

Published : Feb 20, 2020, 10:38 AM IST

Updated : Feb 20, 2020, 11:07 AM IST

सुजानगढ़ (चूरू).जिले के सुजानगढ़ के पास बीदासर कस्बे में स्थित दड़ीबा गौशाला के पास एक बोलेरो गाड़ी अनियंत्रित होकर सड़क किनारे नीम के पेड़ और बिजली के पोल से टकरा गई. जिसमें 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं 5 लोग घायल हो गए.

पेड़ और बिजली के पोल से टकराई कार, 3 की मौत, 4 घायल

घायलों में से 4 को सुजानगढ़ के राजकीय बगड़िया चिकित्सालय रेफर किया गया है. जबकि एक को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई. बीदासर थाना प्रभारी महेंद्र कुमार ने बताया कि हादसे में चैनाराम (45) पुत्र जोराराम भोपा उम्र निवासी लोसल, चालक मंगतू सिंह (45) पुत्र गणेश सिंह राजपूत निवासी चाड़वास, समुन्द्र सिंह (35)पुत्र मांगू सिंह राजपूत निवासी जोगलिय की मौके पर ही मौत हो गई.

पढ़ें-पाली : कार अनियंत्रित होकर पलटी, एक की मौत दो घायल

जिनके शव को राजकीय चिकित्सालय बीदासर की मोर्चरी में रखवाया गया है. वहीं, हादसे में घायल महेंद्र पुत्र आशुराम सांसी निवासी जैतासर, बाबूलाल पुत्र चूनाराम निवासी गुगराली, सुरेश पुत्र सादुलराम और एक अन्य को सुजानगढ़ के राजकीय बगड़िया चिकित्सालय रेफर किया गया. इसके अलावा घायल रामेश्वरलाल पुत्र मालाराम को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई.

वहीं, इस हादसे की सूचना मिलने पर चाड़वास सरपंच कांता देवी गोदारा और उनके प्रतिनिधि के साथ ही पति रामदेव गोदारा सुजानगढ़ अस्पताल पहुंचे. जहां उन्होंने घायलों की कुशलता के बारे में जानकारी ली.

Last Updated : Feb 20, 2020, 11:07 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details