चूरू.जिले के एनएच-52 पर शुक्रवार रात को दो कारों की आमने सामने की भिड़ंत में एक कार में भीषण आग लग गई. कार में देखते ही देखते लपटे उठने लगी और कार आग का गोला बन गयी. कार चालक को मौके पर जमा हुई भीड़ ने कार से बाहर निकाला. वहीं जानकारी मिलने के बाद मौके पर पुलिस भी पहुंची. इस हादसे के बाद काफी देर तक हाइवे पर जाम भी लगा रहा.
चूरू : NH-52 पर दो कारों में जोरदार टक्कर, कार बनी आग का गोला
चूरू एनएच-52 पर दो कारों में भिड़ंत के बाद आग लग गई. देखते ही देखते आग का गोला बनी कार जलकर खाक हो गई. बताया जा रहा है रोडवेज डिपो का कर्मचारी एक कार को चला रहा था और हादसे के वक्त नशे में था. हादसे के बाद से आरोपी फरार है.
कार बनी आग का गोला
ये भी पढ़ें :जानिए कहां पेड़ों पर लगते हैं गुलाब जामुन, लोगों का दिल जीत लेती है इसकी मिठास
पीड़ित ने बताया कि जिस कार में आग लगी उसे चूरू रोडवेज डिपो का कर्मचारी मुकेश मोगा चला रहा था और वह शराब के नशे में धुत था जो हादसे के बाद मौका पाकर भागने में कामयाब रहा. इस पूरे मामले की जांच कोतवाली थाना पुलिस कर रही है हादसे में गनीमत रही कि कोई हताहत नहीं हुआ है.