तारानगर (चूरू).क्षेत्र में बुधवार को एक भीषण सड़क हादसा हुआ. जहां एनएच 52 पर एक तेज गति से आ रहे ट्रक और कार में आमने-सामने भिड़ंत हो गई. इस हादसे में कार में सवार दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई.
जानकारी के अनुसार एनएच 52 पर ट्रक और कार की आमने-सामने की जोरदार टक्कर हो गई. टक्कर इतनी जोरदार थी कि इस हादसे में कार के परखच्चे उड़ गए. जिसके बाद कार में सवार दो युवक कार में बुरी तरह फंस गए. ऐसे में कड़ी मशक्कत के बाद दोनों के सवों को बाहर निकाला गया.
घटना की सूचना मिलते ही तारानगर, दुधवा खारा और राजगढ़ तीनों थानों की पुलिस मौके पर पहुंची और आसपास के लोगों की सहायता से कार में फंसे शवों को बाहर निकाला. जिसके बाद शवों को तारानगर सीएचसी मोर्चरी में भिजवाया गया.
दो डंपर की जबरदस्त भिड़ंत पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार केमिकल से भरा ट्रक चूरू से सादुलपुर की तरफ जा रहा था. वहीं कार सवार दोनों युवक रतनपुरा के थे और रतनपुरा से चूरू जा रहे थे. इसी दौरान एनएच 52 पर सामने से आ रहे ट्रक से यह हादसा हो गया.
पढे़ंःजोधपुर नगर निगम चुनाव 2020: कहीं सोच समझ कर वोट देने की अपील तो कहीं No Work No Vote का संदेश
दो डंपर की जबरदस्त भिड़ंत...
वहीं, अलवर के नौगांवा कस्बे में बुधवार को शेरपुर गेट के समीप दो डंपर में जबरदस्त भिड़ंत हो गई. इस भिड़ंत में एक चालक युवक गंभीर घायल हो गया. जिसे कस्बेवासियों ने आनन-फानन में राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया, जहां उसका इलाज जारी है. बताया जा रहा है कि दोनों डंपर तेज गति से आ रहे थे. जिसके कारण यह हादसे हुआ. इस हादसे में वहां मौजूद पेड़ों और बिजली के खंभों के परखच्चे उड़ते चले गए.