राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चूरू के सरकारी अस्पताल में कैंसर जांच शिविर, 80 लोगों की हुई जांच - जिला कैंसर केयर विभाग

चूरू जिले के राजकीय डीबी अस्पताल में सोमवार को कैंसर की जांच के विशेष शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में जिले भर के 80 मरीजों की गई. शिविर का शुभारंभ जिला कलेक्टर संदेश नायक ने किया.फरीदाबाद के वरिष्ठ कैंसर रोग विशेषज्ञ डॉ. दिनेश पेंडारकर और उनकी टीम ने मरीजों की जांच की.

चूरू में आयोजित हुआ कैंसर जांच शिवि

By

Published : Jul 29, 2019, 3:41 PM IST

चूरू.जिले के राजकीय डीबी अस्पताल में सोमवार कैंसर की जांच के विशेष शिविर लगाया गया.यह शिविर जिला कैंसर केयर विभाग की ओर से लगाया. शिविर में जिले के विभिन्न स्थानों से आए 80 मरीजों की जांच की गई और परामर्श दिया गया. शिविर का शुभारंभ जिला कलेक्टर संदेश नायक ने किया.शिविर में फरीदाबाद के वरिष्ठ कैंसर रोग विशेषज्ञ डॉ. दिनेश पेंडारकर ने अपनी टीम के साथ सेवाएं दी.

चूरू में आयोजित हुआ कैंसर जांच शिवि

जिला अस्पताल में कैंसर केयर विभाग की ओर से हर महीने के प्रथम बुधवार को कैंसर जांच का शिविर आयोजित किया जाता है.जिले में 300 से अधिक कैंसर के पंजीकृत रोगी है.जिसमें से वर्तमान में 20 रोगियों का इलाज इसी अस्पताल में हो रहा है.

बता दें कि पुरुषों में सामान्य कैंसर, फेफड़े, ग्रासनली और आमास में होता है.महिलाओं में गर्भाशय, स्तन और मुंह के कैंसर की संभावनाएं ज्यादा होती है. कैंसर का अगर समय पर इलाज करवाएं तो रॉकी मिटने की संभावना ज्यादा रहती हैं. जिला अस्पताल में कैंसर विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम मुख, आहार नाल, फेफड़े, गले का कैंसर, बच्चेदानी कैंसर, स्तन कैंसर व स्किन कैंसर के मरीजों को चिन्हित करती है.

वरिष्ठ कैंसर रोग विशेषज्ञ डॉ. दिनेश पेंडारकर ने बताया कि जिला स्तर पर कैंसर रोगियों को परामर्श देने के लिए ऐसे शिविर आयोजित किए जाते हैं.जिससे कि कैंसर रोगियों को जिला स्तर पर ही प्रारंभिक तौर पर कैंसर की जांच जानकारी मिल जाए. जितना इलाज जिला स्तर पर संभव हो वह किया जाता है. बाकी के इलाज के लिए जांच करके प्रॉपर मार्गदर्शन किया जाता है. जिसका लाभ कैंसर रोगी उठा रहें है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details