चूरू. जिला मुख्यालय पर गुरुवार को नागरिकता संशोधन एक्ट के समर्थन में शहर के व्यापारी और आम नागरिकों ने जिला कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन दिया. शहर के व्यापारियों और आम नागरिकों की ओर से दिए गए ज्ञापन में सीएए के विरोध में हो रहे हिंसक प्रदर्शन को रोकने की मांग की गई. साथ ही कानून व्यवस्था को चाक-चौबंद रखने की बात कही गई.
दरसल चूरू जिला मुख्यालय पर शुक्रवार को जुम्मे की नमाज के बाद नागरिकता संशोधन एक्ट के विरोध में एक रैली प्रस्तावित है. जिसको लेकर गुरुवार को ज्ञापन देने आए व्यापारी और आम नागरिकों ने अंदेशा जाहिर करते हुए कहा है कि देश में जहां-जहां एक समाज द्वारा सीएए के विरोध में रैली निकालकर दंगे फसाद कर जन-धन हानि पहुंचाई गई और सरकारी संपत्तियों को काफी अधिक नुकसान पहुंचाया गया.