राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चूरू: नागरिकता संशोधन एक्ट के समर्थन में उतरे शहर के व्यापारी और नागरिक - चूरू लेटेस्ट न्यूज

चूरू जिला मुख्यालय पर गुरुवार को नागरिकता संशोधन एक्ट के समर्थन में ज्ञापन दिया गया. शहर के आम नागरिक और व्यपारियों की ओर से दिए गए इस ज्ञापन में एक्ट के विरोध में हो रहे प्रदर्शन को देखते हुए जिले में कानून व्यवस्था को चाक चौबंद रखने की बात कही गई.

Citizenship Amendment Act, चूरू न्यूज
नागरिकता संशोधन एक्ट के समर्थन में उतरे शहर के व्यापारी और नागरिक

By

Published : Dec 19, 2019, 8:20 PM IST

चूरू. जिला मुख्यालय पर गुरुवार को नागरिकता संशोधन एक्ट के समर्थन में शहर के व्यापारी और आम नागरिकों ने जिला कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन दिया. शहर के व्यापारियों और आम नागरिकों की ओर से दिए गए ज्ञापन में सीएए के विरोध में हो रहे हिंसक प्रदर्शन को रोकने की मांग की गई. साथ ही कानून व्यवस्था को चाक-चौबंद रखने की बात कही गई.

नागरिकता संशोधन एक्ट के समर्थन में उतरे शहर के व्यापारी और नागरिक

दरसल चूरू जिला मुख्यालय पर शुक्रवार को जुम्मे की नमाज के बाद नागरिकता संशोधन एक्ट के विरोध में एक रैली प्रस्तावित है. जिसको लेकर गुरुवार को ज्ञापन देने आए व्यापारी और आम नागरिकों ने अंदेशा जाहिर करते हुए कहा है कि देश में जहां-जहां एक समाज द्वारा सीएए के विरोध में रैली निकालकर दंगे फसाद कर जन-धन हानि पहुंचाई गई और सरकारी संपत्तियों को काफी अधिक नुकसान पहुंचाया गया.

पढ़ें-हनुमानगढ़ में नागरिकता संशोधन एक्ट का विरोध, एक्ट वापस लेने की मांग

जिसको देखते हुए चूरू शहर के आम नागरिकों व व्यापारियों में भय का माहौल व्याप्त है और किसी अनहोनी घटना से आशंकित लोग अपनी रक्षा व सुरक्षा जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन से चाहते हैं. शहर का माहौल नहीं बिगड़े, ऐसे उपाय किए जाएं. लोगों ने आमजन को प्रस्तावित रैली से भयमुक्त करने और जन-धन की हानि के नुकसान से बचने के लिए पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिस जाप्ता लगाए जाने की मांग की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details