राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

मरुधरा का प्यारः कश्मीर घाटी के लोगों ने कहा- जीएंगे तो हिंदुस्तान के लिए और मरेंगे तो हिंदुस्तान के लिए - कश्मीरी नागरिक

मरुधरा के लोगों का प्यार और स्नेह देख कश्मीर घाटी के लोगों की आंखों में आंसू आ गए. चूरू से रवानगी लेने से पहले उन्होंने कहा कि अगर जीएंगे तो हिंदुस्तान के लिए और मरेंगे तो हिंदुस्तान के लिए. बताया जा रहा है कि कश्मीर घाटी के 24 लोग पिछले दो महीने से चूरू में फंसे हुए थे, जिन्हें भामाशाह रफीक मंडेलिया के सहयोग से सोमवार को बसों के जरिए उन्हें कश्मीर के लिए रवाना किया गया.

kashmiris from churu  churu news  bus leaves for 24 kashmiris
24 कश्मीरियों को लेकर बस रवाना

By

Published : May 18, 2020, 8:44 PM IST

Updated : May 18, 2020, 9:15 PM IST

चूरू.लॉकडाउन में पिछले दो महीने से चूरू में फंसे 24 कश्मीरियों की सोमवार को उस वक्त खुशी का ठिकाना नहीं रहा. जब इन सभी कश्मीरियों का कश्मीर जाने का रास्ता साफ हुआ. मजदूरी करने चूरू आए इन कश्मीरियों को जिला प्रसाशन से परमिशन लेकर भामाशाह रफीक मंडलीय के सहयोग से सोमवार को बस से कश्मीर के लिए रवाना किया गया.

24 कश्मीरियों को लेकर बस रवाना

इस दौरान सभापति पायल सैनी ने बस को हरी झंडी दिखा रवाना किया. मरुधरा के लोगों का प्यार और स्नेह देख भावुक हुए कश्मीरियों ने कहा कि पाकित्सान से हमें नफरत हैं, हम जीएंगे हिंदुस्तान के लिए और मरेंगे हिंदुस्तान के लिए. कश्मीर के लिए रवाना हुए इन कश्मीरियों ने कहा कि सरकार जितना पैसा कश्मीर को देती है, उतना पैसा शायद देश की कोई स्टेट को नहीं देती.

जीएंगे तो हिंदुस्तान के लिए

यह भी पढ़ेंःराज्य सरकार ने प्रवासी श्रमिकों की नहीं की प्रॉपर स्क्रीनिंग: राजेंद्र राठौड़

वहीं इन सभी 24 कश्मीरियों की रवानगी से पहले स्वास्थ्य विभाग की टीमों ने इनका स्वास्थ्य परीक्षण किया और कश्मीर जाने वाली बस को सेनेटाइज करवाया गया. इस मौके पर इन कश्मीरियों को दानदाताओं ने नकदी आर्थिक सहायता भी दी और बस का पूरा खर्च भामाशाह रफीक मंडेलिया ने वहन किया.

वहीं मजदूरी करने कश्मीर से चूरू आए कश्मीरी लॉकडाउन के बाद जब पैसा खत्म हो गया. फिर पार्षद अनीश खान और सभापति पायल सैनी ने सभी के नगरपरिषद द्वारा संचालित रैन बसेरे में इनके ठहरने की और खाने-पीने की व्यवस्था की. आज भी जब इन्हें रवाना किया गया तो इनके साथ खाने-पीने का पूरा बंदोबस्त किया गया.

Last Updated : May 18, 2020, 9:15 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details