राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चूरू में बस चालक की लापरवाही, 40 लोगों पर पड़ सकती थी भारी

चूरू के गांव सहजूसर के पास अनियंत्रित होकर एक निजी बस पलटी गई. बस में ठूस-ठूस कर भरी गयी थी क्षमता से ज्यादा सवारी. हादसे के वक्त बस में बैठी थी 40 सवारियां.

in churu news  bus driver negligence
चूरू में बस चालक की लापरवाही

By

Published : Feb 19, 2020, 11:14 PM IST

चूरू.जिला मुख्यालय के निकटवर्ती गांव सहजूसर के पास तेज गति से आ रही निजी बस पलट गई. हादसे के दौरान बस में 40 यात्री सवार थे. बस का यह हादसा इतना भीषण था कि मोड़ पर अचानक से बस पलट गई और बस में बैठे यात्रियों के बीच कोहराम मच गया.

चूरू में बस चालक की लापरवाही

हादसे में 3 लोग घायल हुए, जिन्हें निजी वाहनों की सहायता से राजकीय भरतिया अस्पताल के आपातकालीन वार्ड लाया गया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद सभी को छुट्टी दे दी गई.

यह भी पढ़ेंःचूरूः छात्रा ने कुएं में कूदकर दी जान, छेड़छाड़ से थी परेशान

हादसा प्रारंभिक तौर पर बस चालक की लापरवाही का नतीजा था. जैसा कि यात्रियों ने बताया कि छोटी बस में यात्रियों को ठूस-ठूस कर भरा गया था और सवारी लेने के चक्कर में बस ड्राइवर के द्वारा बस को तेज गति से दौड़ाया जा रहा था.

गांव सहजूसर के पास मोड़ पर ड्राइवर ने कट मारा, जिससे बस अनियंत्रित हो गई और पलट गई. बस यात्रियों ने एक दूसरे की सहायता करके बस से बाहर निकले और मौके पर मौजूद लोगों की सहायता से घायलो को अस्पताल पहुंचने में सफल रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details