राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चूरूः बस और पिकअप की भिड़ंत में महिला समेत 6 लोग घायल - चूरू न्यूज

चूरू में शनिवार को एक बस और पिकअप की भीषण भिड़ंत हो गई, जिसमें 1 महिला सहित 6 लोग घायल हो गए. यह हादसा सहनाली और जांदवा गांव के बीच हुआ. हादसे के बाद सभी घायलों को 108 एमबुलेंस की सहायता से जिला अस्पताल पहुंचाया गया है, जहां उनका इलाज जारी है.

चूरू न्यूज, churu news

By

Published : Nov 2, 2019, 5:33 PM IST

चूरू.शनिवार को जिला मुख्यालय के निकटवर्ती गांव सहनाली और जांदवा के बीच बस और पिकअप की भीषण भिड़ंत हो गई, जिसमें एक महिला सहित 6 लोग घायल हो गए.

बस और पिकअप की भीषण भिड़ंत

बता दें कि एक निजी बस गांव जांदवा जा रही थी, उसी वक्त पानी सप्लाई के लिए एक पिकअप सहनाली गांव की तरफ जा रही थी. तभी दोनों में टक्कर हो गई. हादसे इतना भीषण था कि बस में बैठे यात्रियों को गंभीर चोटें आई हैं. यात्रियों में से 1 महिला सहित करीब 6 लोग गंभीर घायल हो गए, जिनको अस्पताल पहुंचाया गया है.

पढ़ेंः भट्टा बस्ती में डॉक्यूमेंट्री के जरिए नशे से दूर रहने का दिया संदेश

हादसे में घायलों को 108 एंबुलेंस की सहायता से चूरू के राजकीय भरतिया अस्पताल के आपातकालीन वार्ड में भर्ती कराया गया है, जहां सभी का उपचार जारी है. वहीं हादसे की सूचना मिलने पर रतननगर थाना पुलिस भी राजकीय अस्पताल पहुंची और घायलों से घटना की जानकारी ली.

ABOUT THE AUTHOR

...view details