राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चूरू में लोक परिवहन की बस और पिकअप की भिड़ंत, हादसे में 6 लोग घायल - पिकअप

चूरू शहर के नजदीक बस और पिकअप की भिड़ंत में एक महिला और एक मासूम सहित 6 लोग घायल हो गए. जिनका चूरू के राजकीय भर्तिया अस्पताल में इलाज जारी है.

बस और पिकअप की भिड़ंत, हादसे में 6 घायल

By

Published : Jun 3, 2019, 9:42 PM IST

चूरू. शहर के निकटवर्ती गांव अजीतसर और धिरासर के बीच लोक परिवहन बस और पिकअप गाड़ी की आमने-सामने की भिड़ंत हो गई. हादसे में पिकअप सवार 6 जने घायल हो गए. जिन्हें चूरू के राजकीय भर्तिया अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं घटना के बाद बस चालक मौके से फरार हो गया. वहीं हादसे की सूचना के बाद भी घंटों बीत जाने पर भी पुलिस मौके पर नहीं पहुंची.

बस और पिकअप की भिड़ंत, हादसे में 6 घायल

जानकारी अनुसार लोक परिवहन सेवा की बस सीकर से आ रही थी. इस दौरान सरदारशहर की ओर से आ रही पिकअप की बस से भिड़ंत हो गई. हादसे के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई. जिसके बाद स्थानीय लोगों ने निजी वाहन से सभी घायलों को चूरू के राजकीय अस्पताल पहुंचाया. जहां घायलों का इलाज जारी है. पिकअप सवार सभी घायल गांव दाऊदसर के बताए जा रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details