चूरू.जिला मुख्यालय के चूरू चौपाटी में नगर परिषद द्वारा रावण दहन कार्यक्रम आयोजित हुआ. कार्यक्रम में विधानसभा के उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने शिरकत की. राजेंद्र राठौड़ ने तीर चलाकर 40 फीट ऊंचे रावण का दहन किया.
पढ़ें-किसी नेता की कृपा से नहीं, कार्यकर्ताओं की ताकत से बना हूं प्रदेशाध्यक्ष : सतीश पूनिया
जोहरी सागर मैदान में 40 फीट ऊंचा रावण का पुतला बनाया गया था. दिन ढलने के साथ ही उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने राम लक्ष्मण का तिलक कर रावण के पुतले पर तीर चला कर कार्यक्रम की शुरुआत की. जिसके बाद जलता हुआ तीर रावण की नाभि में लगा कुछ ही देर में रावण का 40 फीट ऊंचा पुतला धू-धू कर जलने लगा.
चूरू में 40 फीट ऊंचे रावण का दहन उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने कहा कि दशहरा असत्य पर सत्य की जीत का पर्व है. यह अभिमान रूपी रावण का परित्याग करने का दिन है. वहीं रावण दहन के स्थान पर भीड़ को ध्यान में रखते हुए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम जिला प्रशासन की ओर से किए गए थे.