राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चूरूः सुजानगढ़ नगरपरिषद में हंगामे के बीच 150 करोड़ का बजट पारित - churu news

चूरू की सुजानगढ़ नगरपरिषद की बैठक में 150 करोड़ रुपये का बजट सर्वसम्मति से पारित हुआ. वहीं बैठक में प्रतिपक्ष ने सत्ता पक्ष में वसूली सहित अनेक गंभीर आरोप लगाये. जिससे बैठक में जमकर हंगामा हुआ.

चूरू न्यूज, churu news
हंगामेदार बैठक में नगरपरिषद का 150 करोड़ रुपये का बजट पारित

By

Published : Feb 17, 2020, 8:51 PM IST

सुजानगढ़ (चूरू).सुजानगढ़ नगरपरिषद की हंगामेदार बैठक में 150 करोड़ रुपये से अधिक का बजट सर्वसम्मति से पारित हो गया है. वहीं बैठक हंगामेदार रही, जहां बजट में इजाजत तामिर फीस और शास्ति को लेकर 150 लाख रुपये की आय को लेकर प्रश्न पुछते हुए नेता प्रतिपक्ष बुद्धिप्रकाश सोनी ने कहा कि जब निर्माण की स्वीकृति ही नहीं दी जा रही है, तो फिर यह आय कैसे होगी.

हंगामेदार बैठक में नगरपरिषद का 150 करोड़ रुपये का बजट पारित

सोनी यहीं नहीं रुके, उन्होंने व्यवासायिक कॉम्पलैक्सों में पार्किंग सहित अन्य सुविधाओं को लेकर सत्ता पक्ष को घेरा. वहीं सब्जी मण्डी के पास आवासीय अनुमति के बावजूद निर्माणाधीन व्यवसायिक कॉम्पलैक्स की शिकायत करने के बाद भी कार्रवाई नहीं करने को लेकर भी सत्ता पक्ष पर आरोप लगाए.

यह भी पढ़ेंःSPECIAL : यहां असाध्य रोगों का होता है उपचार, सैनिकों को दी जाती है निशुल्क सेवा

वहीं उपसभापति बाबूलाल कुलदीप ने आरोपों को बेबुनियाद बताया, तो दोनों ही पक्षों के पार्षद गण शोर करने लगे. उपसभापति सहित सत्ता पक्ष के पार्षदों का कहना था कि यह बैठक के एजेण्डा में नहीं है, वहीं विपक्ष के पार्षदों का कहना था कि इजाजत तामिर बजट में है और यह एजेण्डे का ही एक हिस्सा है.

पढ़ेंःप्रमोशन में आरक्षण को लेकर संसद में वापस हो संशोधन : CM अशोक गहलोत

जिस पर सभापति सिकन्दर अली खिलजी और आयुक्त बसन्त कुमार सैनी के हस्तक्षेप के बाद दोनों पक्षों के पार्षद बैठे और आगे की कार्रवाई शुरू हुई. बैठक में अन्य मुद्दों और योजनाओं पर चर्चा हुई. बैठक में नगरपरिषद के अनुसार सफाई कर्मचारियों, जेईएन, फायरमैन और चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों के नये पद सृजित करने का प्रस्ताव भी पारित कर सरकार के पास भेजने का निर्णय लिया गया.

वहीं सभा मेंं पार्षद राजेन्द्र गिडिय़ा, तनसुख प्रजापत, एड. श्यामनारायण राठी, महावीर मण्डा, गोपाल टेलर, ओमप्रकाश ऑपरेटर, महावीर जांगीड़, परवीना बानो सहित अनेक पार्षद उपस्थित रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details