चूरू. जिले के निकटवर्ती गांव घंटेल में युवक की बेरहमी से पिटाई का मामला सामने आया है. मामूली कहासुनी के बाद युवक की लात घुसों और सरियों पीटा गया. वहीं, गंभीर हालत में युवक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां, सदर थाना पुलिस ने युवक से पूछताछ कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.
जानकारी के मुताबिक मामूली कहासुनी के बाद आरोपित ताराचंद सहित पांच अन्य लोगों ने युवक को लात घुसों और सरियों से तब तक पीटा, जब तक वह बेहोश नहीं हो गया. वहीं, गम्भीर हालत में परिजन युवक रामकिशन को चूरू के राजकीय अस्पताल के आपातकालीन वार्ड में भर्ती कराया. जहां उसका इलाज जारी है.