चूरू.सेठ साहूकारों की ओर से वर्षों पहले निर्माण करवाई गई हवेलियां आज बदलते वक्त के साथ खुद अपना ही इतिहास दोहरा रही है. विदेशी सैलानियों से वाह वाही लूटने के बाद चूरु की यह हवेलियां अब हिंदी फिल्मों में नजर आएगी. चूरू जिला मुख्यालय पर 2 महीने बाद फिर से हिंदी फिल्म मिमी के दूसरे शेड्यूल की शूटिंग शुरू हो गई है. जो आगामी 1 महीने तक चलेगी.
फिल्म के डायरेक्टर लक्ष्मण उतेरकर ने कहा की चूरू की यह हवेलियों हिंदुस्तान की सबसे खूबसूरत इमारतों में से एक है. उन्होंने कहा कि चूरू की खूबसूरत हवेलियों को देखकर इस फिल्म के लिए इस क्षेत्र में शूटिंग का निर्णय लिया गया. उन्होंने प्राचीन हवेलियों की तारीफ करते हुए कहा कि यहां की रंग बिरंगी संस्कृति की छटा हवेलियों में दिखाई देती है. ऐसी हवेलियां हिंदुस्तान में और कहीं नहीं है.
बॉलीवुड को रास आ रहा है शेखावाटी का 'चूरू' इसी के साथ उन्होंने कहा कि हर एक निर्देशक की कोशिश रहती है, कि हमेशा अपनी फिल्मों में कुछ नया दिखाए चूरू की गलियां और हवेलियां फिल्मों में अभी तक इतना ज्यादा एक्सपोज नहीं हुई है. फिल्म की सफलता के सवाल के जवाब को निर्देशक ने चुटकी लेते हुए कहा कि लुका छुपी फिल्म को भी आप ही ने हिट करवाया था और इस फिल्म को भी आप ही हिट करवाओगे.
पढ़ें-बैडमिंटन के प्रति भारत में बढ़ रहा रुझानः पुलेला गोपीचंद
उन्होंने बताया कि फिल्म मिमी में एक ऐसी महिला की कहानी दिखाई गई है, जो एक दंपति के लिए सरोगेट मां बनने से मना कर देती है. उसके बाद जो भी होता है उससे उसकी जिंदगी बदल जाती है कृति सेनन का परिवार संगीत से जुड़ा परिवार दिखाया गया है. इस फिल्म के चरित्र भी कुछ इसी तरह के हैं. ज्ञात रहे कि अंचल में इससे पहले हिंदी फिल्म गुलामी के दृश्य फिल्माए गए थे और कई राजस्थानी हिट फिल्मों की शूटिंग चूरू में हो चुकी है.