राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चूरू से चोरी की गई बोलेरो कार मिली नागौर के थांवला गांव से, चार चोरों ने दिया था वारदात को अंजाम - theft case churu

चूरू में शुक्रवार को कोतवाली थाना पुलिस ने कार चोरी के मामले में कारवाई की है. जिसमें एक महीने पहले चोरी की गई बोलेरो कार को बरामद करने में सफलता हासिल की है. इसके साथ ही पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है और दो की तलाश जारी है.

Bolero car stolen from Churu was found
चार चोरों ने दिया था वारदात को अंजाम

By

Published : Jan 22, 2021, 10:49 PM IST

चूरू. जिले में कोतवाली थाना पुलिस ने कार चोरी के मामले में कारवाई करते हुए एक माह पहले चोरी की हुई बोलेरो कार को बरामद करने में सफलता हासिल की है. कोतवाली थानाधिकारी सुभाष कच्छावा ने बताया कि आरोपियों ने pwd रेस्ट हाउस के पास से दिसंबर माह में बोलेरो कार की चोरी की वारदात को अंजाम दिया था.

जिसका मामला बिनासर गांव निवासी नंदलाल सेन ने कोतवाली थाने में 20 दिसंबर को दर्ज करवाया था. जिसके बाद कोतवाली थानाधिकारी सुभाष कच्छावा ने एएआई सुरेश कुमार के नेतृत्व में टीम गठित की और मामले की जांच शुरू कर दी. जिसपर जानकारी मिली की अजमेर की क्रिश्चियन गंज पुलिस ने नागौर निवासी शंकर मेघवाल और राजेश बावरी को गिरफ्तार किया गया.

जिसके बाद गिरफ्तार किए गए आरोपियों से पूछताछ में पता चला कि आरोपियों ने कई जगह चोरी की भिन्न-भिन्न वारदातों को अंजाम दिया है. जिस पर कोतवाली थाना पुलिस ने चूरू से चोरी की गई बोलेरो कार को नागौर के थांवला गांव से बरामद कर लिया.

पढ़ें:झुंझुनूं: ईंट-भट्टे से गायब चार साल के बच्चे का अभी तक नहीं मिला कोई सुराग

कोतवाली थानाअधिकारी सुभाष कच्छावा ने बताया कि आरोपियों से पूछताछ में खुलासा हुआ है कि चार लोगों ने मिलकर इस कार चोरी की वारदात को अंजाम दिया था. जिसके बाद कोतवाली थाना पुलिस कार चोरी के दो और आरोपियों की तलाश कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details