राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चूरू में पिकअप और बोलेरों की टक्कर, एक ही परिवार के 13 सदस्य घायल - bolero accident in sujangarh

चूरू के सुजानगढ़ में एक बोलेरो को पिकअप ने टक्कर मार दी. हादसे में बोलेरो में बैठे एक ही परिवार के 13 लोग घायल हो गए. जिन्हें उपचार के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती करवाया गया. पिकअप चालक एक्सीडेंट के बाद मौके से फरार हो गया.

bolero accident in sujangarh,  accident in sujangarh churu
चूरू में बोलेरो और पिकअप की टक्कर

By

Published : Sep 27, 2020, 3:59 AM IST

सुजानगढ़(चूरू).सुजानगढ़-सालासर सड़क मार्ग पर शनिवार को एक बड़ा सड़क हादसा होते-होते रह गया. लोढ़सर के पास एक पिकअप और बोलेरो की टक्कर हो गई. जिसमें एक ही परिवार को 13 लोग घायल हो गए. गनीमत रही की हादसें में किसी की जान नहीं गई. घायलों का अस्पताल में उपचार चल रहा है.

पढ़ें:डूंगरपुर हिंसा: तीसरे दिन भी उपद्रव जारी, फायरिंग में एक की मौत, जयपुर से आलाधिकारी रवाना

नब्बासर गांव का एक परिवार बोलेरो में बैठकर सालासर से वापस अपने गांव जा रहा था. रास्ते में लोढ़सर के पास एक पेट्रोल पंप पर पिकअप ने बोलेरो को टक्कर मार दी. जिसमें बोलेरो में बैठे 13 लोग घायल हो गए. घायलों को टीम हारे का सहारा के सदस्यों ने 108 एंबुलेंस की मदद से अस्पताल पहुंचाया. डॉक्टरों ने बताया कि 13 में से 8 लोगों को चोटें आई हैं. जिनका प्राथमिक उपचार जारी है. सभी घायल खतरे से बाहर हैं. वहीं, पिकअप ड्राइवर हादसे के बाद फरार हो गया.

भरतपुर में बजरी माफियाओं ने ली बालक की जान

पुलिस और प्रशासन से बचने के लिए बजरी माफिया लापरवाही से तेज गति से वाहन चलाते है. जिसका खामियाजा लोगों को भुगतना पड़ता है. ताजा मामला भीनमाल का है. जहां बजरी के ट्रैक्टर लापरवाह पूर्ण चलाते समय एक बालक की चपेट में आने से मौत हो गई. शहर के भादरडा चुंगी नाके पर घर से सब्जी लेने जा रहे एक 15 वर्षीय बालक को बजरी से भरे ट्रैक्टर ने अपनी चपेट में ले लिया. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. घटना के बाद मेघवाल समाज के लोगों ने आरोपी की गिरफ्तारी के लिए मुख्य मार्ग और राजकीय अस्पताल के सामने प्रदर्शन किया. जानकारी के अनुसार जगजीवन राम कॉलोनी निवासी रोहित कुमार पुत्र अर्जुनराम मेघवाल करीबन रात्रि 7:30 बजे भादरडा चुंगी नाका रोड पर सब्जी लेने के लिए घर से निकला था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details