चूरू.जिले के दुधवाखारा थाना अंतर्गत एक गांव की महिला ने दुष्कर्म का मामला दर्ज करवाया है. 37 वर्षीय विवाहिता ने पुलिस थाने में दर्ज मामले में बताया कि आरोपी उसका घर पड़ोसी है और दिसंबर 2019 से ही उसे अपनी हवस का शिकार बना रहा था.
37 वर्षीय विवाहिता के साथ देह शोषण का मामला पीड़िता की ओर से दर्ज कराए गए मामले में बताया गया कि पीड़िता का पति साल 2018 में बीमार हुआ था. जिसके बाद से ही आरोपी युवक का उनके घर आना-जाना शुरू हो गया था. पीड़िता के पति की तबीयत ज्यादा खराब होने पर पीड़िता के पति को दिसंबर 2019 में जयपुर उपचार के लिए ले जाया गया.
पढ़ें-भरतपुरः दो सगे भाइयों ने पड़ोसी नाबालिग बालिका के साथ किया सामूहिक दुष्कर्म, एक गिरफ्तार
जिसके बाद आरोपी युवक ने पीड़िता को घर पर अकेली देखकर उसके साथ जबरदस्ती संबंध बनाए. साथ ही आरोपी ने किसी को बताने पर पीड़िता और उसके पति को जान से मारने की धमकी दी. उसके बाद से ही आरोपी पीड़िता को अपनी हवस का शिकार बनाता रहा. आखिरकार थक हार कर पीड़िता ने अपनी आप बीती परिजनों को बताई. जिसके बाद पीड़िता ने बुधवार को चूरू के महिला थाने में अपने परिजनों के साथ पहुंच आरोपी युवक के खिलाफ देह शोषण का मामला दर्ज करवाया.
पढ़ें-नागौर: 43 दिन बाद भी दुष्कर्म पीड़िता को नहीं मिला न्याय, SP से लगाई इंसाफ की गुहार
पीड़िता की रिपोर्ट पर पुलिस ने आईपीसी की धारा 376(2) एन 450 में मामला दर्ज कर पीड़िता का राजकीय भर्तिया अस्पताल में मेडिकल करवाया है. अब महिला थाना पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. वहीं पुलिस आरोपी युवक को गिरफ्तार करने के लिए उसकी तलाश कर रही है.