राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चूरूः मामूली कहासुनी को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष, 2 घायल

चूरू में मंगलवार को आपसी कहासूनी को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष हो गया. इस हादसे में दो व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए. ऐसे में मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों के पर्चा बयान लिए और पीड़ित की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच शुरू की.

Bloody conflict on two sides, दो पक्षों में खूनी संघर्ष
दो पक्षों में खूनी संघर्ष

By

Published : Nov 3, 2020, 11:02 PM IST

चूरू. जिला मुख्यालय के परशुराम भवन के पास दो पक्षों में मामूली कहासुनी का विवाद देखते ही देखते खूनी संघर्ष में तब्दील हो गया. आरोपियों ने घर में घुसकर लाठियों, बर्छियों से हमला कर दिया. जिसमें दो शख्स गंभीर रूप से घायल हो गए.

दो पक्षों में खूनी संघर्ष

घायलों को लहूलुहान हालत में राजकीय भर्तिया अस्पताल के आपातकालीन वार्ड लाया गया. जहां अस्पताल में दोनों का उपचार जारी है. घटना की जानकारी मिलने पर अस्पताल पहुंची कोतवाली थाना पुलिस ने घायलों के पर्चा बयान लिए और पीड़ित की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच शुरू की.

पढे़ंःनिकाय चुनाव 2020 नतीजे : मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास के घर पर शाम 6 बजे होगी पार्षदों की बैठक, उसके बाद होगी बाड़ेबंदी

अस्पताल में भर्ती घायल युवक ने बताया कि बाजार में किसी बात को लेकर हुए विवाद में आरोपियों ने घर में घुसकर हमला किया है अस्पताल में भर्ती सुरेश ने बताया कि हमला करने वालो में कालू, महेश, राधेश्याम, महावीर, धोलिया थे. जिन्होंने लाठियों और बर्छी से हमला किया. इसी बीच जब पीड़ित के चाचा ने बीच-बचाव किया, तो आरोपियों ने उनके साथ भी मारपीट शुरू कर दी. बहरहाल पीड़ित की रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details