राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

24 घंटे में ब्लाइंड मर्डर का खुलासा, शराब के नशे में आरोपी ने की थी हत्या - churu news

चूरू में हुए ब्लाइंड मर्डर का दूधवाखारा थाना पुलिस ने 24 घंटे में ही खुलासा कर दिया. चूरू एसपी तेजस्विनी गौतम ने एसपी कार्यालय में प्रेस वार्ता कर मामले का खुलासा किया. बता दें कि मामूली कहासुनी के बाद शराब के नशे में गांव लादड़िया के महावीर मेघवाल ने गंडासी से वार कर इंदरचंद की हत्या कर दी थी.

churu news, चूरू न्यूज
दूधवाखारा थाना पुलिस ने 24 घन्टे में किया ब्लाइंड मर्डर का खुलासा

By

Published : Jan 6, 2020, 11:05 PM IST

चूरू. जिले के दूधवाखारा थाना क्षेत्र के गांव लादड़िया में रविवार को दिनदहाड़े हुई युवक की हत्या मामले का खुलासा पुलिस ने मात्र 24 घन्टे में कर दिया. दूधवाखारा थाना पुलिस ने गांव लादड़िया निवासी आरोपी महावीर मेघवाल को हत्या के इस मामले में गिरफ्तार किया है.

मामले का खुलासा चूरू एसपी तेजस्विनी गौतम ने एसपी कार्यलय में प्रेस वार्ता कर किया और बताया कि मृतक इन्द्रचन्द और आरोपी महावीर मेघवाल दोनों शराब के नशे में थे. दोनों में मामूली कहासुनी हुई, जिसके बाद महावीर मेघवाल ने गंडासी से इन्द्रचन्द के गले पर वार कर उसे मौत के घाट उतार दिया.

दूधवाखारा थाना पुलिस ने 24 घन्टे में किया ब्लाइंड मर्डर का खुलासा

बता दें कि रविवार को गांव लादड़िया और करणपुरा के बीच सड़क मार्ग पर मृतक इन्द्रचन्द का खून से लतपत शव मिला था, जिसके बाद इलाके में सनसनी फैल गयी. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जानकारी ली.

पढ़ें- कामांः पुलिस की गिरफ्त में 2 गौ तस्कर, जब्त टेंपो से गौ वंश बरामद

मौके पर एफएसएल टीम को बुला साक्ष्य जुटाए और शव को राजकीय भरतिया अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया शव की शिनाख्त चूरू के चांदनी चोक निवासी इन्द्रचन्द मेघवाल वार्ड नंबर 47 के रूप में हुई थी, जिसके बाद मृतक के पिता भोपालराम मेघवाल की रिपोर्ट पर अज्ञात के खिलाफ हत्या का मामला दूधवाखारा थाना में दर्ज हुआ था.

पुलिस ने करीब 36 लोगों से की देर रात तक पूछताछ

दूधवाखारा थानाधिकारी रामविलास विश्नोई के नेतृत्व में टीम ने हत्या के बाद से ही मामले की सभी एंगल से जांच पड़ताल शुरू की. थानाधिकारी के नेतृत्व में टीम ने देर रात तक करीब 36 लोगों से पूछताछ की, जिसके बाद सामने आया कि हत्या का आरोपी गांव लादड़िया का महावीर मेघवाल ही है.

एसपी करेगी पुरुस्कृत

ब्लाइंड मर्डर का मात्र 24 घन्टे में खुलासा करने वाली दुधवाखारा थाना पुलिस को चूरू एसपी तेजस्विनी गौतम ने पुरस्कृत करने की बात कही है. एसपी तेजस्विनी गौतम ने कहा कि थाना अधिकारी के नेतृत्व में टीम ने देर रात तक मेहनत की जिसके चलते ही 24 घंटे में ब्लाइंड मर्डर का खुलासा हो सका.

ये थी टीम
मामले का खुलासा करने वाली टीम में दुधवाखारा थानाधिकारी रामविलास विश्नोई, कांस्टेबल राकेश कुमार लंबोरिया, नरेश कुमार तेतरवाल, संदीप, प्रदीप, नरेश कांस्टेबल शामिल रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details