चूरू. जिले के दूधवाखारा थाना क्षेत्र के गांव लादड़िया में रविवार को दिनदहाड़े हुई युवक की हत्या मामले का खुलासा पुलिस ने मात्र 24 घन्टे में कर दिया. दूधवाखारा थाना पुलिस ने गांव लादड़िया निवासी आरोपी महावीर मेघवाल को हत्या के इस मामले में गिरफ्तार किया है.
मामले का खुलासा चूरू एसपी तेजस्विनी गौतम ने एसपी कार्यलय में प्रेस वार्ता कर किया और बताया कि मृतक इन्द्रचन्द और आरोपी महावीर मेघवाल दोनों शराब के नशे में थे. दोनों में मामूली कहासुनी हुई, जिसके बाद महावीर मेघवाल ने गंडासी से इन्द्रचन्द के गले पर वार कर उसे मौत के घाट उतार दिया.
बता दें कि रविवार को गांव लादड़िया और करणपुरा के बीच सड़क मार्ग पर मृतक इन्द्रचन्द का खून से लतपत शव मिला था, जिसके बाद इलाके में सनसनी फैल गयी. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जानकारी ली.
पढ़ें- कामांः पुलिस की गिरफ्त में 2 गौ तस्कर, जब्त टेंपो से गौ वंश बरामद
मौके पर एफएसएल टीम को बुला साक्ष्य जुटाए और शव को राजकीय भरतिया अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया शव की शिनाख्त चूरू के चांदनी चोक निवासी इन्द्रचन्द मेघवाल वार्ड नंबर 47 के रूप में हुई थी, जिसके बाद मृतक के पिता भोपालराम मेघवाल की रिपोर्ट पर अज्ञात के खिलाफ हत्या का मामला दूधवाखारा थाना में दर्ज हुआ था.