चूरू. जिले की एक बीएसटीसी छात्रा को शादी करवाने वाली सोशल साइट्स पर विजिट करना महंगा पड़ गया. सोशल साइट्स के जरिए छात्रा से अलवर निवासी आरोपी ने पहचान बनाई और छात्रा की अश्लील फोटो और वीडियो ली. बाद में उन्हें वायरल करने की धमकी देकर उसके साथ दुष्कर्म की वारदात को कई बार अंजाम दिया है. शहर में किराए के मकान में रहने वाली 28 वर्षीय छात्रा की रिपोर्ट पर महिला थाना पुलिस ने आईपीसी की संगीन धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
महिला थाना अधिकारी सतपाल विश्नोई ने बताया कि सोशल साइट्स पर जान पहचान के बाद अलवर निवासी आरोपी महेश बैरवा ने पीड़िता को चूरू किसी काम से आना बताया और पीड़िता के पास उसके किराए के मकान में रहने लगा. जहां आरोपी ने पीड़िता की अश्लील फोटो और वीडियो ली और उन्हें वायरल करने की धमकी देकर उसके साथ कई बार दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया. इसके बाद आरोपी पीड़िता के जरूरी कागजात लेकर फरार हो गया. अब आरोपी फोन कर पीड़िता को अश्लील फोटो और वीडियो वायरल करने की धमकी देकर बात करने का दबाव बना रहा है और उसे ब्लैकमेल कर परेशान कर रहा है.