राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चूरू पुलिस का बड़ा खुलासा, राजस्थान से पंजाब तक फैला नशे का ये काला कारोबार

नशे की खेप के रोकथाम के लिए चूरू पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए डोडा पोस्त को खरीदने वाले संजीव कुमार को लुधियाना से गिरफ्तार कर लिया है. चूरू पुलिस इस पूरे मामले में अब तक चार आरोपियो को गिरफ्तार कर चुकी है.

churu crime news, ईटीवी भारत हिन्दी न्यूज
नशे का काला कारोबार

By

Published : Jul 20, 2020, 8:34 PM IST

चूरू. जिले की सदर थाना पुलिस के डोडा पोस्त तस्करी के मामले की जांच में सामने आया कि राजस्थान के अजमेर से पंजाब तक नशे का कारोबार फैला है. जिसके बाद पुलिस ने डोडा पोस्त को खरीदने वाले संजीव कुमार को भी लुधियाना से गिरफ्तार कर लिया है.

नशे का काला कारोबार

चूरू पुलिस पूरे मामले में अब तक चार आरोपियो को गिरफ्तार कर चुकी है. जिनमें डोडा पोस्त बेचने वाला, उसका परिवहन करने वाला और उसे खरीदने वाला इन सभी आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. अनुसंधान अधिकारी रामनारायण चोयल ने बताया कि 15 जुलाई को दूधवाखारा थाना पुलिस ने एनएच 52 पर नाकाबंदी के दौरान ट्रक में डोडा पोस्त को जब्त करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया था.

पढ़ेंःढाबे की आड़ में ड्राइवरों से करवाता था नशे का कारोबार, पकड़ा गया

मामले की जांच शुरू की गई तो सामने आया कि अजमेर में एक ढाबे से यह नशे का कारोबार संचालित किया जा रहा है. जिसपर चूरू की सदर थाना पुलिस ने ढाबा संचालक बाल किशन रावत को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार आरोपी ट्रक ड्राइवरों को पैसे का लालच देकर अपने जाल में फंसाता था. इसके साथ ही डोडा पोस्त की तस्करी करवाता था. नशे की यह खेप पंजाब के लुधियाना में बैठा संजीव कुमार खरीदता था और उसे अपने स्तर पर बेचा करता था. चूरू पुलिस मामले में अबतक बलवीर सिंह, बूटा सिंह, बाल किशन रावत और संजीव कुमार को गिरफ्तार कर चुकी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details