चूरू. जिले की सदर थाना पुलिस के डोडा पोस्त तस्करी के मामले की जांच में सामने आया कि राजस्थान के अजमेर से पंजाब तक नशे का कारोबार फैला है. जिसके बाद पुलिस ने डोडा पोस्त को खरीदने वाले संजीव कुमार को भी लुधियाना से गिरफ्तार कर लिया है.
चूरू पुलिस पूरे मामले में अब तक चार आरोपियो को गिरफ्तार कर चुकी है. जिनमें डोडा पोस्त बेचने वाला, उसका परिवहन करने वाला और उसे खरीदने वाला इन सभी आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. अनुसंधान अधिकारी रामनारायण चोयल ने बताया कि 15 जुलाई को दूधवाखारा थाना पुलिस ने एनएच 52 पर नाकाबंदी के दौरान ट्रक में डोडा पोस्त को जब्त करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया था.