राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

भाजपा की संगठन रचना जिला बैठक आज तारानगर में - भाजपा बैठक समाचार

चूरू में भारतीय जनता पार्टी मंडल स्तर पर चुनाव रचना को लेकर कार्य योजना तैयार करेगी. साथ ही इस बैठक में मंडल स्तर के सदस्यता संयोजक और सह संयोजकों से सदस्यता अभियान की जानकारी भी जुटाई जाएगी.

चूरू भाजपा समाचार, churu bjp news, चूरू में भाजपा की बैठक, BJP meeting in Churu, भाजपा बैठक समाचार, BJP meeting news

By

Published : Sep 16, 2019, 9:59 AM IST

चूरू.भारतीय जनता पार्टी की संगठन रचना जिला बैठक सोमवार को तारानगर के वर्षा कंदोई गेस्ट हाउस में आयोजित होगी. इस बैठक में भाजपा संगठन की मंडल स्तर पर चुनाव रचना को लेकर कार्य योजना तैयार की जाएगी. साथ ही इस बैठक में मंडल स्तर के सदस्यता संयोजक और सह संयोजकों से सदस्यता अभियान की जानकारी भी जुटाई जाएगी.

भाजपा बैठक में तय करेगी चुनावी रचना

इसी के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस पर चल रहे सेवा सप्ताह के तहत जिले भर में आयोजित हो रहे कार्यक्रमों को लेकर भी चर्चा की जाएगी. बता दे की भाजपा 14 सितम्बर से पीएम मोदी के जन्मदिन को सेवा सप्ताह के रूप में मना रही है जिसका समापन 20 सितम्बर को होगा.

पढ़ेंः चूरू में युवक ने पीया कीटनाशक, हालत गंभीर

भाजपा की इस जिला स्तरीय बैठक में जिला चुनाव अधिकारी राघव शर्मा और जिला सह चुनाव अधिकारी रामगोपाल सुथार, सहित उपनेता प्रतिपक्ष विधानसभा और विधायक राजेंद्र राठौड़, रतनगढ़ विधायक अभिनेश महर्षी, सांसद राहुल कस्वां, पूर्व सांसद रामसिंह कस्वां और जिला संगठन रचना के लिए मंडलों के चुनाव अधिकारी और सह चुनाव अधिकारी शामिल होंगे.

पढ़ेंः स्पेशल स्टोरी: सालों की मेहनत के बाद 'उम्मेद खान' ने तैयार किया हजारों वर्षों का कैलेंडर

संगठन चुनाव को लेकर होने वाली इस महत्वपूर्ण बैठक में भाजपा के जिलाध्यक्ष पंकज गुप्ता, सभी मंडल अध्यक्ष, जिला संगठन प्रभारी अशोक नागपाल, सदस्यता के जिला संयोजक बजरंग गुर्जर, सह-संयोजक जितेंद्र शर्मा, मंडल सदस्यता संयोजक व सह संयोजक, सभी मोर्चा के जिला अध्यक्ष, जिला पदाधिकारी सहित जिले के भाजपा के विधायक मौजूद रहेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details