राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चूरू नगर परिषद: भाजपा को निर्दलीयों का साथ और कांग्रेस में बिखराव की उम्मीद - election results in Churu

चूरू में चुनाव परिणाम घोषित होने के 6 घंटे बाद भाजपा के विजेता अपना निर्वाचन प्रमाण पत्र लेने रिटर्निंग अधिकारी अर्पिता सोनी के कार्यालय में पहुंचे, जबकि कांग्रेस और निर्दलीय पार्षदों ने मतगणना स्थल पर ही अपना प्रमाण पत्र ले लिया था.

चूरू में चुनाव परिणाम,Support of BJP independents

By

Published : Nov 19, 2019, 8:22 PM IST

चूरू.नगर परिषद के परिणाम जारी होने के 6 घंटे बाद भाजपा के विजेता 17 पार्षद और एक समर्थित पार्षद जिला कलेक्ट्रेट स्थित रिटर्निंग अधिकारी अर्पिता सोनी के कार्यालय में अपना निर्वाचन प्रमाण पत्र लेने पहुंचे, बता दें कि चूरू नगर परिषद के लिए सभी वार्डों का परिणाम सुबह 10 बजे तक आ गया था. इस दौरान कांग्रेस और निर्दलीय पार्षदों ने मतगणना स्थल पर ही अपना प्रमाण पत्र ले लिया था, जबकि भाजपा के पार्षद करीब 4 बजे प्रमाण पत्र लेने पहुंचे. इस दौरान पार्षदों के साथ जिला प्रमुख हरलाल सहारण, जिलाध्यक्ष डॉ. पंकज गुप्ता और पूर्व जिलाध्यक्ष वासुदेव चावला भी मौजूद रहे.

भाजपा को कांग्रेस में बिखराव की उम्मीद

पढ़ें:निकाय चुनाव 2019: बाड़मेर में कांग्रेस ने लगाई हैट्रिक, 34 प्रत्याशियों ने जीत दर्ज की

26 नवंबर को चुना जाएगा सभापति

चूरू नगर परिषद के लिए नया सभापति 26 नवंबर को चुना जाएगा, ऐसे में दोनों ही पार्टियों को एक सप्ताह तक अपने पार्षदों पर नजर रखनी होगी, ताकि कोई पार्षद खेमा नहीं बदल सके. हालांकि चूरू नगर परिषद में कांग्रेस के पास 36 सीट है. ऐसे में अब तक उनका सभापति पद पक्का माना जा रहा है. वहीं भाजपा के पास में महज 17 सीटें हैं और बहुमत के लिए 31 का आंकड़ा चाहिए, लेकिन अभी भी भाजपा को निर्दलीयों के साथ और कांग्रेस में बिखराव की उम्मीद है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details