चूरू.कोरोना वायरस संक्रमण के दौरान जरूरतमंदों को भाजपा की ओर से भोजन सामग्री वितरित करने का काम लगातार जारी है. उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने रविवार को चूरू के ग्रामीण क्षेत्रों में राशन सामग्री वितरित करने वाले वाहनों को रवाना किया.
चूरू में भाजपा बांट रही भोजन सामग्री पढ़ें: Lockdown: RLP ने प्रवासियों की मदद के लिए जारी किए हेल्पलाइन नंबर
राजेंद्र राठौड़ ने कहा कि 5 हजार राशन के पैकेट भामाशाहों की मदद से ग्रामीण क्षेत्रों में वितरित किए जा रहे हैं. कोरोना को हराना हम सब का लक्ष्य है. इस दौरान कोई गरीब व्यक्ति भूख से परेशान नहीं हो, इसी मकसद से भाजपा हर जरूरतमंद तक राशन पहुंचाने का काम कर रही है.
चूरू शहर में भी मदद कर चुकी है भाजपा
चूरू शहर में भी भाजपा नगर मंडल की ओर से प्रत्येक वार्ड में जरूरतमंदों को भोजन सामग्री के पैकेट वितरित किए जा रहे हैं. पहले चरण में शहर के एक हजार जरूरतमंद परिवारों को भोजन सामग्री के पैकेट प्रति सप्ताह बांटे जा रहे है. अब इसी अभियान के तहत ग्रामीण इलाकों में भी भोजन सामग्री वितरण किया जा रहा है. इस मौके पर ग्रामीण क्षेत्रों में सैनिटाइजर मशीन और सेनेटाइजर भी भेजा गया. इस दौरान जिला प्रमुख हरलाल सहारण, भाजपा के जिलाध्यक्ष डॉ पंकज गुप्ता, पूर्व जिलाध्यक्ष डॉ वासुदेव चावला भी मौजूद रहे.