चूरू. प्रदेश में लॉकडाउन के कारण जिले में गरीब, निराश्रित और मजदूरों के साथ भोजन की समस्या आ खड़ी हुई है. ऐसे में चूरू भाजपा ने इन परिवारों की मदद करने की ठानी है. जिसके तहत BJP जरूरतमंद एक हजार परिवारों तक राशन पहुंचाएगी. इसी क्रम में उप नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने रविवार को अपने आवास से जरूरतमंदों को भोजन उपलब्ध करवाने के लिए गाड़ियों को रवाना किया.
बता दें कि इन गाड़ियों से BJP के कार्यकर्ता चूरू शहर के सभी वार्डों में जरूरतमंद लोगों के घर तक भोजन सामग्री के पैकेट पहुंचाएंगे. भाजपा की ओर से भोजन सामग्री के पैकेट्स के लिए शहर के भामाशाह का सहयोग लिया गया है. वहीं पार्टी के कार्यकर्ताओं ने भी सहयोग किया है. राशन पैकेट में राशन पैकेट्स में पांच किलो आटा, एक किलो चावल, एक किलो दाल और 300 ग्राम तेल शामिल है.
यह भी पढ़ें.कोरोना से जंग में राज्य मानवाधिकार आयोग सरकार के साथ, CM राहत कोष में दिया 1 दिन का वेतन