चूरू.नागरिकता संशोधन अधिनियम के पक्ष में भाजपा की ओर से दो जनवरी से जिले में प्रदेश स्तरीय जनसंपर्क अभियान चलाया जाएगा. इसके जरिए पार्टी कार्यकर्ताओं की ओर से मंडल स्तर पर लोगों को इस अधिनियम के फायदे बताए जाएंगे.
भाजपा ने इस अभियान के लिए मंडलवार संयोजक भी नियुक्त कर दिए गए हैं. इसके अलावा कार्यक्रमों के अतिथि भी तय कर दिए गए है. मंडल स्तर पर होने वाले इन कार्यक्रमों में सांसद राहुल कस्वां, पूर्व सांसद रामसिंह कस्वां, विधायक अभिनेष महर्षि, भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ. पंकज गुप्ता सहित पार्टी के कई बड़े पदाधिकारी शामिल होंगे.
चूरू में CAA के पक्ष में भाजपा करेगी जनसंपर्क इन्हें बनाया गया है संयोजक
विभिन्न चरणों में होने वाले इस अभियान के लिए पार्टी ने संयोजको की नियुक्ती की है. पार्टी की ओर से नियुक्त किए गए संयोजको में चूरू में महेश गौड़, रतननगर में संपत तंवर, सादुलपुर में सुभाष चंद्र शर्मा, तारानगर में सुमन स्वामी, सरदारशहर में श्रीचंद सिद्ध, रतनगढ़ में महेश जोशी, राजलदेसर में कुलदीप स्वामी, बीदासर में अरुण तिवाड़ी, छापर में पार्थराज सोनी और सुजानगढ़ में मनीष दाधीच शामिल हैं.
पढ़ें:खबर का असर: डेढ़ साल से बंद पड़ा रैन बसेरा शुरू
भाजपा के जिलाध्यक्ष डॉ.पंकज गुप्ता का कहना है कि नागरिकता संशोधन अधिनियम देश के लिए किस प्रकार से हित में है. इसको लेकर भाजपा की ओर से जिले में विभिन्न चरणों में जनसंपर्क कार्यक्रम आयोजित किए जाऐंगे. बात दें कि कल .यानी गुरुवार को जिले के 10 स्थानों पर कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे.