चूरू.जिले मेंनगर परिषद के 60 वार्डों में महज 17 वार्डों में जीतने के बाद भी भाजपा सभापति के लिए अपना प्रत्याशी मैदान में उतारेगी. इसके बाद यह तय हो गया है कि चूरू नगर परिषद सभापति का चुनाव निर्विरोध होने की संभावना बहुत कम है. वहीं कांग्रेस की ओर से भी अभी तक प्रत्याशी का नाम तय नहीं किया जा सका है.
दोनों ही पार्टियों में सभापति के उम्मीदवार के नाम को लेकर मंथन जारी है. हालांकि भाजपा की ओर से स्पष्ट है कि सभापति के लिए शशि कला या निर्मला सैनी में से एक को प्रत्याशी बनाया जाएगा. लेकिन कांग्रेस की ओर से अभी पत्ते नहीं खोले जा रहे है.
कांग्रेस में बालान परिवार की बहू पायल का नाम सबसे आगे कांग्रेस में सभापति के पद के लिए अभी तक बालान परिवार की बहू पायल का नाम सबसे आगे है। हालांकि सभापति के लिए कांग्रेस में बालान परिवार के अलावा वार्ड 19 के पार्षद सरोज सैनी व वार्ड 39 की पार्षद नसीम निशान ने भी दावेदारी जता दी है.