सादुलपुर (चूरू).जिले के सादुलपुर में भाजपा देहात और नगरमंडल कार्यकर्ताओं ने भाजपा कार्यालय में मंगलवार को एसएचओ आत्महत्या मामले में पत्रकार वार्ता की. इस दौरान भाजपा की ओर से कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर ओछी मानसिकता और अमर्यादित भाषा का प्रयोग करने का आरोप लगाते हुए रोष जताया गया है.
भाजपा ने लगाया कांग्रेस पर आरोप जिला परिषद सदस्य कुलदीप पूनिया ने कहा कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने रविवार को पत्रकार वार्ता में भाजपा नेताओं पर जातिवाद की राजनीति करने का आरोप लगाया था. जबकि ऐसे आरोप बेबुनियाद हैं और भाजपा नेता रामसिंह कस्वां, राजेन्द्र सिंह राठौड़, राहुल कस्वां अपने व्यक्तिगत समाज में ही नहीं बल्कि 36 कौम और बिरादरी को साथ लेकर क्षेत्र के विकास के लिए काम करते हैं.
पढ़ें- चूरूः कोरोना संकट की इस घड़ी में मिल रही ताजी और ऑर्गेनिक सब्जिया
पूनिया ने रोष जताते हुए आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भाजपा नेताओं पर आपराधिक गतिविधियां, हत्या, लूट, डकैती, शराब तस्करी में प्रत्यक्ष रूप से शामिल रहने की भी बात कही है, जो निराधार और मिथ्या है. साथ ही उन्होंने मामले में सीबीआई जांच की भी मांग की है.
इसके अलावा पूनिया ने थानाधिकारी विष्णुदत्त विश्नोई आत्महत्या मामले में रोजनामचा रपट में सुसाइड नोट का राज दर्ज है. करीब डेढ माह पहले एक रपट में उन्होंने लिखा कि शराब का अवैध कारोबार करने वाले बदमाशों का पकड़ा तो उन्हें छुड़वाने के लिए विधायक ने फोन पर सिफारिश की. सुसाइड से एक दिन पहले हत्या के एक मामले में हुई बातचीत पर भी रपट डाली गई. अपने ही गुनाहों को छिपाने के लिए दूसरों पर आरोप लगाना न्यायसंगत नहीं है.
पढ़ें- चूरू: SHO आत्महत्या प्रकरण में CBI जांच की मांग ने पकड़ा तूल
प्रेस वार्ता में भाजपा पदाधिकारियों ने कहा कि थानाधिकारी आत्महत्या मामले में हर जाति के नेताओं ने धरना-प्रदर्शन कर न्याय की मांग की थी. जबकि कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने आरोप जड़ने शुरू कर दिए. इस अवसर पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने विधायक कृष्णा पूनिया के पति वीरेंद्र पूनिया पर सरकारी कार्यक्रमों में जाने का भी मामला उठाया.
भाजपा कार्यकर्ताओं ने कहा कि थाने-कचहरी की राजनीति से क्षेत्र की जनता ही नहीं, बल्कि आमजन भी आहत है और विधायक ने हर विभाग में अपने प्रतिनिधि छोड़ रखे हैं. इनकी इच्छा के विरुद्ध जनहित भी का कोई काम नहीं हो सकता है. इसके साथ ही विधायक पर कई आरोप लगाए गए. इस दौरान भाजपा देहात अध्यक्ष सतवीर पूनिया, नगर मंडल अध्यक्ष राजेश बैरासरिया, सुरेन्द्र स्वामी समेत की लोग मौजूद रहे.