राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चूरू में पानी-बिजली की समस्या को लेकर भाजपा ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन, धरना प्रदर्शन की दी चेतावनी - कलेक्टर संदेश नायक

चूरू में पेयजल और बिजली की समस्या के समाधान की मांग को लेकर भाजपा ने कलेक्टर संदेश नायक को ज्ञापन सौंपा. इस दौरान नेताओं ने कहा कि अगर 15 दिन में समस्या का समाधान नहीं किया गया तो जिले में धरना-प्रदर्शन शुरू किया जाएगा.

BJP submits memorandum, water and electricity crisis, चूरू न्यूज़
चूरू में भाजपा ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

By

Published : Jun 5, 2020, 4:36 PM IST

चूरू.गर्मी की शुरुआत के साथ ही जिले में पेयजल और बिजली की गंभीर समस्या के समाधान की मांग को लेकर भाजपा ने कलेक्टर संदेश नायक को ज्ञापन सौंपा. भाजपा की ओर से ज्ञापन सौंपने के दौरान सांसद राहुल कस्वां, प्रतिपक्ष के उपनेता राजेंद्र राठौड़, रतनगढ़ विधायक अभिनेश महर्षि, पूर्व मंत्री खेमाराम मेघवाल और अन्य वरिष्ठ नेता मौजूद थे. इन नेताओं का कहना है कि अगर 15 दिन में समस्या का समाधान नहीं किया गया तो पार्टी की ओर से जिले में धरना-प्रदर्शन शुरू किया जाएगा.

चूरू में भाजपा ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

इन समस्याओं के समाधान की मांग की गई
जिले के ग्रामीण और शहरी इलाकों में पेयजल की समस्या और बिजली गुल रहने की समस्या के समाधान की मांग की गई. बीजेपी ने बताया कि पेयजल और बिजली के लिए किसी तरह का कोई कंट्रोल रूम नहीं है. इसलिए कंट्रोल रूम की स्थापना की जाए. बिजली ज्यादातर समय गुल रहने लगी है. वहीं, बिजली निगम की ओर से बिना वजह वीसीआर भरी जा रही है. इस पर भी नियंत्रण करने और अकारण वीसीआर की कार्रवाई रुकवाने की मांग की गई. साथ ही जिले भर में खराब पड़े ट्यूबवेल को ठीक करवाने और कई स्थानों पर नए ट्यूबवेल खोदे जाने की भी मांग की गई. साथ ही बताया गया कि कई इलाके ऐसे हैं, जहां पानी बहता रहता है और कई इलाकों में पीने के लिए ही पानी नहीं है.

पढ़ें:राजगढ़ SHO सुसाइड मामला : FSL की टीम विष्णुदत्त के मोबाइलों का खंगाल रही डाटा, पैटर्न लॉक बना जांच में रोड़ा

जिले के सभी ब्लॉकों से चुने गए भाजपा के जनप्रतिनिधि हुए शामिल
ज्ञापन देने के दौरान जिले के सभी ब्लॉकों से चुने गए भाजपा के जनप्रतिनिधियों ने भाग लिया. सभी ने अपने-अपने क्षेत्र की पानी और बिजली के संकट का समाधान करने की मांग की. 15 दिन में समाधान नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी भी दी गई. ज्ञापन देते समय जिला प्रमुख हरलाल सहारण, जिलाध्यक्ष पंकज गुप्ता और पूर्व जिलाध्यक्ष वासुदेव चावला सहित पार्टी के कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details